|
मध्य पूर्व की यात्रा पर कोंडोलीज़ा राइस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस फ़लस्तीनी साझा सरकार के गठन के बाद पहली बार मध्य पूर्व की यात्रा पर है. पिछले आठ महीनों में राइस की यह सातवीं मध्य पूर्व यात्रा है. अपनी यात्रा के दौरान कोंडोलीज़ा इसराइली प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट और फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास से मुलाक़ात करेंगी. इससे पहले वो मिस्र में अरब नेताओं से मिलेंगी. संवाददाताओं का कहना है कि कोंडोलीज़ा फ़लस्तीनी राष्ट्र के निर्माण की ओर ध्यान केंद्रित कर रही हैं. अधिकारियों के अनुसार कोंडोलीज़ा राइस मिस्र के असवान शहर में मिस्र, जार्डन, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के नेताओं से मुलाक़ात करेंगी. शुक्रवार को राइस ने कहा, "इसराइली फ़लस्तीनी संघर्ष का समाधान खोजने के लिए अरब और इसराइल पक्ष से समाधान की दिशा में प्रयास की जरुरत है शुरुआत से लेकर अंत तक." उनका कहना था कि सभी पक्षों को फ़लस्तीनी राष्ट्र के निर्माण की दिशा में प्रयास करना चाहिए. उधर अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश का कहना है कि वो अपने विदेश मंत्री को बार-बार मध्य पूर्व भेज रहे हैं क्योंकि मध्य पूर्व की समस्या का समाधान उनके प्रशासन के एजेंडे पर है. हालांकि अमरीकी प्रशासन ने पिछले दिनों गठिन फ़लस्तीनी सरकार को मान्यता देने से इंकार करता रहा है लेकिन कोंडोलीज़ा राइस इलाक़े में उदारवादी नेताओं से लगातार मिल रही है. राइस के साथ यात्रा कर रहे बीबीसी संवाददाता जोनाथन बील का कहना है कि अमरीका के प्रयासों में एक तरह की तेज़ी दिख रही है लेकिन ये भी साफ है कि अब इसमें विचारधारा का कोई स्थान नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें महमूद अब्बास को अमरीकी समर्थन 04 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइल सीमा चौकियाँ खोलने पर राज़ी05 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र में फ़लस्तीन के पक्ष में प्रस्ताव02 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'नुक़सान के बावजूद इराक़ युद्ध सार्थक'22 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'कांग्रेस सदस्य अपनी ज़िम्मेदारी निभाएँ'13 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना शाह अब्दुल्ला का शांति का आहवान07 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||