|
अस्थाई राष्ट्र स्वीकार नहीं: महमूद अब्बास | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने मध्यपूर्व शांति वार्ता शुरु करने के प्रयासों के तहत फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास से मुलाकात की है. वहीं फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने कहा है कि लोग अस्थाई राष्ट्र स्वीकार नहीं करेंगे जैसा कि इसराइल ने कुछ दिन पहले कहा था. कोंडोलीज़ा राइस ने कहा है कि बातचीत काफ़ी सार्थक रही.रमल्ला में बोलते हुए उतका कहना था कि अमरीका शांति के लिए रोडमैप और फ़लस्तीनी राष्ट्र के प्रति वचनबद्ध है. उन्होंने कहा,"फ़लस्तीनी राष्ट्र बनाने का काम इसलिए नहीं आगे बढ़ना चाहिए कि इराक़ की समस्या है या ईरान की या कोई और. फ़लस्तीनी लोगों ने अपने राष्ट्र के लिए लंबा इंतज़ार किया है." इराक़ माना जारहा है कि इराक़ में युद्ध को समर्थन देने के बदले अरब देश चाहते हैं कि अमरीका इसराइल-फ़लस्तीनी संघर्ष में सक्रिय भूमिका निभाए. लेकिन फ़लस्तीनी क्षेत्र में हमास पार्टी ने कोंडोलीज़ा राइस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. इस यात्रा के दौरान राइस की हमास सरकार के प्रतिनिधियों से मिलने की कोई योजना नहीं थी. कोंडोलीज़ा राइस बाद में जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला के साथ अम्मान में रात्रिभोज भी करेंगी. सोमवार को वे इसराइल के प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट से मिलेंगी. इराक़ मुद्दे पर समर्थन जुटाने के लिए कोंडोलीज़ा राइस कई अरब देशों में भी जाएँगी. अमरीकी विदेश मंत्री का कहना है कि स्थिर इराक़ अरब देशों के हित में है. अमरीका के राष्ट्रपति कह चुके हैं कि इराक़ को अस्थिर करने वालों के ख़िलाफ़ कड़ क़दम उठाए जाएँगे. राष्ट्रपति बुश ने हाल ही में इराक़ में अमरीकी सैनिकों की संख्या बढ़ाने की घोषणा भी की है. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरान और सीरिया को अमरीकी चेतावनी13 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना हानिया ने सुलह-सफ़ाई की अपील की13 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना मुस्लिम जगत में इसराइल की निंदा21 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ को अस्थिर नहीं होने देंगे'11 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इसराइल सीमा चौकियाँ खोलने पर राज़ी05 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में और सैनिक भेजने की घोषणा 11 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना हर आठ में से एक इराक़ी विस्थापित09 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||