BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 21 जुलाई, 2006 को 16:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुस्लिम जगत में इसराइल की निंदा

लेबनान पर इसराइली हमले के विरोध में प्रदर्शन
जुमे की नमाज़ के बाद प्रदर्शन किए गए
दुनिया भर में मुसलमानों ने लेबनान पर इसराइली हमले के ख़िलाफ़ जुमे की नमाज़ के मौक़े पर प्रदर्शन किए हैं.

इंडोनेशिया से मिस्र तक नमाज़ियों ने इसराइल की निंदा की है और संयुक्त राष्ट्र का आहवान किया है कि इस लड़ाई को रुकवाने के लिए ठोस कार्रवाई करे.

दुनिया में मुसलमानों की सबसे ज़्यादा आबादी वाले देश इंडोनेशिया में सैकड़ों प्रदर्शनकारी राजधानी जकार्ता और एम्बन शहर में सड़कों पर उतर आए और जुलूस निकाला.

कुछ लोगों ने यातायात भी रोका, फ़लस्तीनी झंडे लहराए और इसराइल विरोधी नारे भी लगाए.

मलेशिया में भीड़ ने इसराइली झंडे भी जलाए. प्रदर्शनकारियों ने अमरीकी दूतावास की तरफ़ भी मार्च किया और "इसराइल तबाह हो" के नारे भी लगाए.

अमरीकी अधिकारियों के एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें माँग की गई कि संयुक्त राष्ट्र इसराइली हमलों को रुकवाने के लिए कार्रवाई करे.

ईरान के पूर्व राष्ट्रपति अली अकब हाशमी रफ़संजानी ने पश्चिमी मीडिया पर आरोप लगाया कि इसराइल और हिज़्बुल्ला के बीच लड़ाई की वजह को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है.

राजधानी तेहरान में नमाज़ियों को संबोधित करते हुए हाशमी रफ़संजानी ने उस विचार को ख़ारिज किया कि लेबनान के चरमपंथी संगठन हिज़्बुल्ला ने दो इसराइली सैनिकों को पकड़कर लड़ाई भड़काई है.

बांग्लादेश में हज़ारों मुसलमानों ने राजधानी ढाका में मुख्य मस्जिद के बाहर रैली निकाली.

भारत प्रशासित कश्मीर में भी सैकड़ों लोगों ने जुलूस निकाला और उसे तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आँसू गैस और लाठी का इस्तेमाल किया.

पाकिस्तान में भी धार्मिक नेताओं ने इसराइल की निंदा की. कराची और पेशावर में सैकड़ों लोग एकत्र हुए. प्रदर्शनकारियों ने इसराइल और अमरीका के झंडे जलाए.

और मध्य पूर्व में शुक्रवार का सूरज ढलना शुरू हुआ तो इसराइल के पड़ोसी देशों में बहुत से लोग सड़कों पर उतर आए. जॉर्डन में लगभग दो हज़ार लोगों ने राजदानी अम्मान में प्रदर्शन निकाला.

वे न सिर्फ़ हिज़्बुल्ला के समर्थन में नारे लगा रहे थे बल्कि इसराइल की निंदा भी कर रहे थे.

मध्य पूर्व के देशों में सरकारों की आलोचना की जा रही है कि उन्होंने इसराइली हमले के ख़िलाफ़ आवाज़ नहीं उठाई है.

मिस्र की राजधानी काहिरा में लगभग 400 प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए और हिज़्बुल्ला के समर्थन में नारे लगाए. उन्होंने इसराइल के दूत को निकालने की भी माँग की.

हिज़्बुल्लाहिज़्बुल्ला की ताक़त
लेबनान में चरमपंथी संगठन हिज़्बुल्ला की ताक़त में लगातार इजाफ़ा हुआ है.
लेबनान का झंडालेबनान: कुछ तथ्य
लेबनान को मध्यपूर्व के सबसे जटिल राष्ट्रों में से एक कहा जा सकता है.
मानचित्रलेबनान-इसराइल इलाक़े
लेबनान ओर इसराइल के मुख्य क्षेत्रों को दर्शाता मानचित्र
इससे जुड़ी ख़बरें
लेबनान से लाखों लोगों का पलायन
18 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>