|
संघर्षविराम ख़त्म हुआ: हमास | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल और फ़लस्तीनी संगठन हमास के बीच ग़ज़ा में संघर्षविराम समझौता शुक्रवार को ख़त्म हो गया है. इस्लामी चरमपंथी संगठन हमास ने इसकी घोषणा की है और कहा है कि वह समझौते को आगे नहीं बढ़ाएगा. हमास ने अपने फ़ैसले के लिए इसराइल को दौषी ठहराया है. हमास का कहना है कि इसराइल ने ग़ज़ा की नाकेबंदी ख़त्म करने का वादा नहीं निभाया है. उधर इसराइल का कहना है कि उसने ऐसा कोई वादा किया ही नहीं था. बीबीसी के मध्यपूर्व संवाददाता का कहना है कि दोनों पक्षों में से कोई भी नहीं चाहता कि उस क्षेत्र में संघर्ष दोबारा शुरु हो लेकिन हिंसा दोबारा शुरु होने का ख़तरा बना हुआ है. ग़ौरतलब है कि जहाँ शुक्रवार को संघर्षविराम की अवधि समाप्त हो रही है वहीं फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास अमरीका पहुँचे हैं. राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के पद छोड़ने से पहले महमूद अब्बास उनसे आख़िरी बार मिलेंगे. दोनों पक्षों के बीच संघर्षविराम इस साल 19 जून से प्रभावी हो गया था. इसके तहत दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ख़िलाफ़ हिंसक गतिविधियाँ रोकने का आश्वासन दिया था. हाल के महीनों में संघर्षविराम के बावजूद दोनों तरफ़ से कई हिसक गतिविधियाँ हुई हैं. बीबीसी के मध्यपूर्व संवाददाता टिम फ़्रैंक्स का कहना है कि क्षेत्र में रहने वाले लोग चिंतित हैं कि कहीं फिर हिंसक गतिविधियाँ शुरु न हो जाएँ. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़लस्तीनी इलाक़ों में सुधार की ज़रूरत02 मई, 2008 | पहला पन्ना इसराइली हमले में लड़की की मौत26 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना ग़ज़ा में सहायता कार्यक्रम पर संकट24 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना ग़ज़ा पर इसराइल के हवाई हमले13 मार्च, 2008 | पहला पन्ना स्कूल पर हमले की व्यापक निंदा07 मार्च, 2008 | पहला पन्ना 'गज़ा के हालात 40 साल में सबसे ख़राब'06 मार्च, 2008 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी फिर वार्ता शुरु करें: राइस04 मार्च, 2008 | पहला पन्ना ग़ज़ा हमले के बाद इसराइल के विकल्प?03 मार्च, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||