BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 13 मार्च, 2008 को 12:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ग़ज़ा पर इसराइल के हवाई हमले
ग़ज़ा पर इसराइली हमला
दोनों तरफ़ से हो रहे हमलों का शिकार आम नागरिक भी बहुत हो रहे हैं
इसराइली विमानों ने फ़लस्तीनी क्षेत्र ग़ज़ा पट्टी के उत्तरी हिस्से पर हमले किए हैं. उससे पहले कहा गया था कि फ़लस्तीनी चरमपंथियों ने इसराइली इलाक़ों पर रॉकेट दागे थे.

इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच पिछले कुछ दिन तक शांति रहने के बाद गुरूवार को यह ताज़ा हिंसा भड़की है.

इसराइली वायु सेना ने कहा है कि उसने फ़लस्तीनी इलाक़ों में उन ठिकानों को हमलों का निशाना बनाया है जहाँ से रॉकेट दागे जा रहे थे. इसराइली हमलों में हुए नुक़सान और हताहतों की संख्या के बारे में अभी कुछ विवरण नहीं आया है.

पहले ख़बरें आई थीं कि इसराइली सेनाओं ने फ़लस्तीनी क्षेत्र पश्चिमी तट के बैथलहम शहर में चोरी-छुपे चार फ़लस्तीनी चरमपंथियों को मार दिया था. उसके बाद फ़लस्तीनियों की तरफ़ से इसराइल में रॉकेट दागे गए थे.

इसराइली सैनिकों ने जिन चार फ़लस्तीनी चरमपंथियों को मारा था उनमें इस्लामी जेहाद नामक संगठन का एक स्थानीय प्रमुख नेता भी था.

इसराइली सैना के एक प्रवक्ता ने कहा कि ग़ज़ा की तरफ़ से दक्षिणी इसराइल में दागे गए 12 रॉकेटों के जवाब में ग़ज़ा में हवाई हमले किए गए हैं.

प्रवक्ता ने कहा कि इनमें से दो रॉकेट स्देरॉट नामक शहर में आकर गिरे थे जिनसे कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन एक इमारत को नुक़सान पहुँचा.

इसराइली सेना के प्रवक्ता ने पत्रकारों को बताया, "इसराइली वायु सेना ने उत्तरी ग़ज़ा क्षेत्र के बेत हनौन इलाक़े में एक ऐसे ठिकाने पर हमला किया जहाँ से इसराइली क्षेत्र में रॉकेट दागने की तैयारी की जा रही थी."

इस्लामी जेहाद ने कहा है कि उसने 15 रॉकेट और 10 मोर्टार बम दागे हैं.

संघर्षविराम

बेथलहम शहर में स्थानीय लोगों का कहना है कि इसराइली कमांडो के एक दल ने ख़ुद को फ़लस्तीनियों के भेस में छिपाया और एक ऐसी कार में सवार हुए जिस पर फ़लस्तीनी नंबर प्लेट लगाई गई थी.

इस दल ने जिस अन्य कार को गोलियों से छलनी कर दिया उसमें बैठे कम से कम चार लोग मारे गए. मारे गए लोगों में इस्लामी जेहाद के एक वरिष्ठ नेता 48 वर्षीय मोहम्मद शहादा भी थे.

जवाबी कार्रवाई के विकल्प
 इस्लामी जेहाद और अन्य गुट इसराइली कमांडो के इस छापे और चार फ़लस्तीनियों की हत्या के अपराध के जवाब में कार्रवाई करने का अधिकार रखते हैं और हमारे विकल्प खुले हैं.
इस्लामी जेहाद के एक नेता

उनके अलावा अल अक्सा शहीदी ब्रिगेड के 48 वर्षीय नेता अहमद अल बलबुल थे. इस हमले में इस्लामी जेहाद के दो अन्य सदस्य भी मारे गए.

इसराइली अधिकारियों ने भेस बदलकर हुए इसराइली कमांडो के इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि कमांडो फ़लस्तीनियों को गिरफ़्तार करने की मंशा रखते थे लेकिन जब उन्होंने देखा कि कार में बैठे लोगों में से तीन के पास हथियार थे तो कमांडो ने भी गोलियाँ चला दीं.

इस्लामी जेहाद और हमास के फ़लस्तीनी अधिकारियों ने इसराइली कमांडो के इस छापे की निंदा की है.

ग़ज़ा में इस्लामी जेहाद के एक नेता दाऊद शिहाब ने कहा, "इस्लामी जेहाद और अन्य गुट इसराइली कमांडो के इस छापे और चार फ़लस्तीनियों की हत्या के अपराध के जवाब में कार्रवाई करने का अधिकार रखते हैं और हमारे विकल्प खुले हैं."

दाऊद शिहाब ने कहा, "दुश्मन ने जो किया है उससे संघर्ष विराम के लिए होने वाली किसी भी बातचीत की अहमियत कम हुई है."

पिछले कुछ दिनों के दौरान ग़ज़ा पट्टी में हिंसा नहीं के बराबर हुई थी क्योंकि इसराइली सेना ने गत सोमवार को अपने अभियानों में कमी की थी. उससे पहले फ़लस्तीनी इलाक़ों से इसराइली इलाक़ों में दागे जाने वाले रॉकेटों की संख्या में भी महत्वपूर्ण कमी आई थी.

मिस्र इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच कोई समझौता कराने की कोशिश कर रहा है. फ़लस्तीनी संगठन हमास ने बुधवार को किसी संघर्षविराम के लिए अपनी शर्तें पेश की थीं और माँग की थी ग़ज़ा में इसराइल के सैनिक अभियान तुरंत रोके जाएँ, इसराइल फ़लस्तीनी इलाक़ों से लगने वाली सीमाएँ फिर से खोले और बदले में फ़लस्तीनी अपने रॉकेट हमले रोक देंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इसराइल ईंधन आपूर्ति बहाल करेगा
28 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>