|
इसराइल ईंधन आपूर्ति बहाल करेगा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल ने कहा है कि वो कुछ दिनों में ग़ज़ा में ईंधन की आपूर्ति शुरू कर देगा. फ़लस्तीनी चरमपंथियों की ओर से रॉकेट हमलों के बाद आपूर्ति रोकी गई थी. आपूर्ति रोके जाने के बाद फ़लस्तीनियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दस दिनों पहले अचानक इसराइल ने ईंधन आपूर्ति रोक दी थी. ईंधन ख़त्म होने के बाद ग़ज़ा का एकमात्र बिजली संयंत्र बंद करना पड़ा था और पूरा इलाक़ा अंधेरे में डूब गया. इसराइल के इस फ़ैसले को मानवाधिकार संगठनों ने वहाँ के सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. मामले की सुनवाई के दौरान ही सरकारी पक्ष ने एक हफ़्ते के भीतर ईंधन आपूर्ति बहाल करने की बात कही. ये फ़ैसला ऐसे समय में आया है जब ग़ज़ा-मिस्र सीमा पर संकट के बाद इसराइल और फ़लस्तीनी प्रशासन के अधिकारियों की मुलाक़ात हुई है. हमास के चरमपंथियों ने इस सीमा पर स्थित कई होटलों को निशाना बनाया था जिसके बाद हज़ारों की संख्या में फ़लस्तीनियों ने सीमा पार कर मिस्र के इलाक़े में घुसना शुरू कर दिया. कम ईंधन मिलेगा इसराइल ने ईंधन की दोबारा आपूर्ति शुरु करने का फ़ैसला तो किया है लेकिन इसकी मात्रा पहले से कम होगी. फ़लस्तीनियों को एक हफ़्ते में 22 लाख लीटर ईंधन मिलेगा जो एकमात्र बिजली संयंत्र को चालू रखने के लिए ज़रूरी है. रविवार को फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने इसराइल के प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट से बातचीत की. ओल्मर्ट के प्रवक्ता डेविड बेकर ने बताया कि दोनों नेताओं ने 'ग़ज़ा पट्टी में मानवीय संकट को रोकने की ज़रूरत' के बारे में विस्तार से चर्चा की. दोनों अमरीका के समर्थन से शुरू की गई शांति प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं. हालाँकि हमास इसे ख़ारिज कर चुका है. | इससे जुड़ी ख़बरें ग़ज़ा के लोगों का मिस्र में जाना जारी26 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना मिस्र-ग़ज़ा सीमा पर नियंत्रण शुरू25 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना ग़ज़ा सीमा पर दबाव और बढ़ा24 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना इसराइल ने ग़ज़ा में नाकेबंदी नरम की22 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना ग़ज़ा शहर अंधकार में डूबा20 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना इसराइल ने ग़ज़ा चौकी बंद की18 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना इसराइली टैंक ग़ज़ा में घुसे11 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना ग़ज़ा पट्टी 'दुश्मन' क्षेत्र घोषित19 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||