BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 04 मार्च, 2008 को 06:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़लस्तीनी फिर वार्ता शुरु करें: राइस
राइस
राइस मध्य पूर्व पर एक नई पहल के तहत पश्चिमी तट, इसराइल और मिस्र की यात्रा पर हैं
मिस्र के दौरे पर पहुँची अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने फ़लस्तीनियों से अनुरोध किया है कि वे इसराइलियों के साथ दोबारा शांति वार्ता शुरु करें.

कोंडोलीज़ा राइस मध्य पूर्व में एक नए कूटनीतिक प्रयास के तहत दो दिन का दौरा कर रही है जिसमें वे पश्चिमी तट, इसराइल और मिस्र जाएँगी. हाल में ग़ज़ा पट्टी में हुई हिंसा के बावजूद उनका मानना है कि फ़लस्तीनियों और इसराइलियों के बीच शांति समझौता संभव है.

फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने ग़ज़ा पट्टी में पिछले बुधवार से चल रहे हमलों की वजह से इसराइल के साथ किसी भी तरह की वार्ता पर रोक लगा दी थी.

इसराइली थल सेना और वायुसेना की ओर से हुए इन हमलों में 120 फ़लस्तीनी मारे गए.

हमास पर निशाना साधा

लेकिन अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने इस्लामी चरमपंथी संगठन हमास को ताज़ा हिंसा के लिए ज़िम्मेदार ठहराया.

अब्बास
फ़लस्तीनी नेता अब्बास पहले ही इसराइल के साथ संबंधों पर रोक लगाने की घोषणा कर चुके हैं

इसराइल कहता आया है कि इस्लामी चरमपंथियों की ओर से ग़ज़ा पट्टी से इसराइली शहरों पर हवाई हमले हो रहे हैं और इसीलिए उसे ये कार्रवाई करनी पड़ी है.

कोंडोलीज़ा राइस ने हिंसा के लिए सीधा इसराइल को दोषी नहीं ठहराया लेकिन उन्होंने ये ज़रूर कहा कि निर्दोष लोगों की जान जाने का मुद्दा सुलझाना ज़रूरी है.

इसराइल अपने सैनिक ग़ज़ा पट्टी से वापस बुला चुका है लेकिन वहाँ पर हवाई हमले जारी हैं.

उधर इसराइली प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट ने कहा है कि वे आगे की सैन्य कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं.

महत्वपूर्ण है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून गज़ा में इसराइलियों और फ़लस्तीनियों के बीच जारी संघर्ष की निंदा कर चुके हैं और कह चुके हैं कि दोनों पक्ष तत्काल संघर्ष रोकें.

बीबीसीबीबीसी का सर्वेक्षण
इसराइल और ईरान सबसे नकारात्मक प्रभाव डालने वाले देश माने गए हैं.
इसराइली सैनिकइसराइल की रणनीति
हिज़्बुल्ला के ख़िलाफ़ लड़ाई में इसराइली रणनीति कहाँ ठहरती है. एक विश्लेषण...
अल अक़्सा मस्जिदजंग से बदला नक्शा
इसराइल और अरब देशों के बीच जंग ने मध्य पूर्व का नक्शा ही बदल दिया.
इससे जुड़ी ख़बरें
हमलों में 32 फ़लस्तीनियों की मौत
29 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना
इसराइल ने ग़ज़ा चौकी बंद की
18 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना
ग़ज़ा शहर अंधकार में डूबा
20 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>