|
फ़लस्तीनी फिर वार्ता शुरु करें: राइस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मिस्र के दौरे पर पहुँची अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने फ़लस्तीनियों से अनुरोध किया है कि वे इसराइलियों के साथ दोबारा शांति वार्ता शुरु करें. कोंडोलीज़ा राइस मध्य पूर्व में एक नए कूटनीतिक प्रयास के तहत दो दिन का दौरा कर रही है जिसमें वे पश्चिमी तट, इसराइल और मिस्र जाएँगी. हाल में ग़ज़ा पट्टी में हुई हिंसा के बावजूद उनका मानना है कि फ़लस्तीनियों और इसराइलियों के बीच शांति समझौता संभव है. फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने ग़ज़ा पट्टी में पिछले बुधवार से चल रहे हमलों की वजह से इसराइल के साथ किसी भी तरह की वार्ता पर रोक लगा दी थी. इसराइली थल सेना और वायुसेना की ओर से हुए इन हमलों में 120 फ़लस्तीनी मारे गए. हमास पर निशाना साधा लेकिन अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने इस्लामी चरमपंथी संगठन हमास को ताज़ा हिंसा के लिए ज़िम्मेदार ठहराया.
इसराइल कहता आया है कि इस्लामी चरमपंथियों की ओर से ग़ज़ा पट्टी से इसराइली शहरों पर हवाई हमले हो रहे हैं और इसीलिए उसे ये कार्रवाई करनी पड़ी है. कोंडोलीज़ा राइस ने हिंसा के लिए सीधा इसराइल को दोषी नहीं ठहराया लेकिन उन्होंने ये ज़रूर कहा कि निर्दोष लोगों की जान जाने का मुद्दा सुलझाना ज़रूरी है. इसराइल अपने सैनिक ग़ज़ा पट्टी से वापस बुला चुका है लेकिन वहाँ पर हवाई हमले जारी हैं. उधर इसराइली प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट ने कहा है कि वे आगे की सैन्य कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं. महत्वपूर्ण है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून गज़ा में इसराइलियों और फ़लस्तीनियों के बीच जारी संघर्ष की निंदा कर चुके हैं और कह चुके हैं कि दोनों पक्ष तत्काल संघर्ष रोकें. |
इससे जुड़ी ख़बरें हमलों में 32 फ़लस्तीनियों की मौत29 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना ग़ज़ा पट्टी 'दुश्मन' क्षेत्र घोषित19 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना इसराइल ने ग़ज़ा चौकी बंद की18 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना ग़ज़ा शहर अंधकार में डूबा20 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना फ़लस्तीनियों को उम्मीद से ज़्यादा मदद17 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना ग़ज़ा के लोगों का मिस्र में जाना जारी26 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||