BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 07 मार्च, 2008 को 08:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्कूल पर हमले की व्यापक निंदा
यरुशलम में हमला
पिछले कुछ वर्षों में ये सबसे घातक हमला माना जा रहा है
यरुशलम के एक यहूदी धार्मिक स्कूल पर हुए चरमपंथी हमले की व्यापक निंदा हुई है.

इस हमले में एक फ़लस्तीनी चरमपंथी ने स्कूल में घुसकर कम से कम से आठ लोगों की हत्या कर दी थी.

इस हमले में कई लोग घायल भी हुए थे.

अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून से लेकर फ़लस्तीनी प्रशासन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास तक कई नेताओं ने इस हमले की निंदा की है.

उधर इसराइल ने कहा है कि इस हमले के बाद भी फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ चर्चा जारी रहेगी.

लेकिन इसराइली सरकार ने प्रतिद्वंद्वी गुट हमास की निंदा की है.

लेकिन इस हमले की निंदा को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव पारित किए जाने को लेकर कोई सहमति नहीं बन सकी है क्योंकि लीबिया सहित कई सदस्य चाहते थे कि निंदा प्रस्ताव में गज़ा पर पिछले हफ़्ते हुए इसराइली हमले की भी निंदा की जाए.

इस हमले में बड़ी संख्या में फ़लस्तीनी नागरिक मारे गए थे.

संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत वाइटली चर्किन, जो इस समय सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रहे हैं, ने कहा कि वे समझ नहीं पा रहे हैं कि कोई चरमपंथी हमला चाहे जितना जघन्य हो लेकिन इसराइल-फ़लस्तीनी विवाद का ज़िक्र किए बिना उसकी निंदा कैसे की जा सकती है.

हमला

इसराइली सरकार का कहना है कि एक फ़लस्तीनी बंदूकधारी ने पश्चिमी यरुशलम स्थित एक यहूदी धार्मिक स्कूल में घुसकर कम से कम से आठ लोगों की हत्या कर दी है.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक बंदूकधारी रात के खाने के वक्त डाइनिंग हॉल में घुसा और उसने गोलीबारी शुरू कर दी.

उस समय वहाँ खासी भीड़भाड़ थी और लगभग 80 लोग जमा थे.

इस गोलीबारी में कम से कम 30 लोग घायल भी हुए हैं. ख़बरों के अनुसार गोली चलानेवाले को सुरक्षाबलों ने मार दिया है.

धार्मिक स्कूल पर हमला
पिछले कुछ वर्षों में इसराइल पर ये सबसे गंभीर हमला माना जा रहा है

ये स्कूल यहूदी धार्मिक अध्ययन के लिए जाना जाता है और यहाँ 18 से 30 साल की उम्र के छात्र अध्ययन करते हैं.

बीबीसी के मध्य पूर्व संपादक जर्मी बोवेन का कहना है कि हमले के बाद इसराइली सरकार पर जनता का जवाबी कार्रवाई के लिए भारी दबाव है. लेकिन वह कब और कैसे कार्रवाई करेगा, इसका अंदाज़ नहीं है.

पिछले कुछ वर्षों में इसराइल पर ये सबसे गंभीर हमला माना जा रहा है. यरुशलम पर सन् 2007 से कोई हमला नहीं हुआ था.

इस हमले की ख़बर के बाद ग़ज़ा में हवाई फ़ायर कर खुशी मनाई गई.

लेबनान के हिज़बुल्ला नियंत्रित टीवी चैनल ने ख़बर दी है कि इस गोलीबारी के पीछे 'जलील फ्रीडम बटालियंस' नामक संगठन है.

इधर फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ने इस हमले की प्रशंसा की है लेकिन इसकी ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

हमास का कहना था कि ग़ज़ा पर इसराइली हमले के विरोध में ये फ़लस्तीनियों की चेतावनी है.

संघर्ष का इतिहास
मध्य पूर्व संघर्ष का इतिहास काफ़ी लंबा और पेचीदा रहा है, पूरी जानकारी.
ग़ज़ा पर इसराइली हमलेइसराइल के विकल्प
ग़ज़ा से सेनाएँ हटाने के बाद क्या इसराइल कोई बड़ा हमला करेगा?
इससे जुड़ी ख़बरें
इसराइल ईंधन आपूर्ति बहाल करेगा
28 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>