|
इसराइली स्कूल में आठ लोगों की हत्या | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक फ़लस्तीनी बंदूकधारी ने पश्चिमी यरुशलम स्थित एक यहूदी धार्मिक स्कूल में घुसकर कम से कम से आठ लोगों की हत्या कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक बंदूकधारी रात के खाने के वक्त डाइनिंग हॉल में घुसा और उसने गोलीबारी शुरू कर दी. उस समय वहाँ खासी भीड़भाड़ थी और लगभग 80 लोग जमा थे. इस गोलीबारी में कम से कम 30 लोग घायल भी हुए हैं. ख़बरों के अनुसार गोली चलानेवाले को सुरक्षाबलों ने मार दिया है. ये स्कूल यहूदी धार्मिक अध्ययन के लिए जाना जाता है और यहाँ 18 से 30 साल की उम्र के छात्र अध्ययन करते हैं. बीबीसी के मध्य पूर्व संपादक जर्मी बोवेन का कहना है कि हमले के बाद इसराइली सरकार पर जनता का जवाबी कार्रवाई के लिए भारी दबाव है. लेकिन वह कब और कैसे कार्रवाई करेगा, इसका अंदाज़ नहीं है. घातक हमला पिछले कुछ वर्षों में इसराइल पर ये सबसे गंभीर हमला माना जा रहा है. यरुशलम पर सन् 2007 से कोई हमला नहीं हुआ था.
इस हमले की ख़बर के बाद ग़ज़ा में हवाई फ़ायर कर खुशी मनाई गई. लेबनान के हिज़बुल्ला नियंत्रित टीवी चैनल ने ख़बर दी है कि इस गोलीबारी के पीछे 'जलील फ्रीडम बटालियंस' नामक संगठन है. इधर फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ने इस हमले की प्रशंसा की है लेकिन इसकी ज़िम्मेदारी नहीं ली है. हमास का कहना था कि ग़ज़ा पर इसराइली हमले के विरोध में ये फ़लस्तीनियों की चेतावनी है. दूसरी ओर फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने इस हमले की निंदा की है. उल्लेखनीय है कि जनवरी के बाद से इसराइल ने ग़ज़ा की घेराबंदी और बढ़ा दी है. पिछले हफ़्ते इसराइली फ़ौज ने उत्तरी ग़ज़ा पर हमला किया था जिसमें कम से कम 120 लोगों की जानें गई थीं. हताहत होने वालों में कई नागरिक भी थे. दूसरी ओर फ़लस्तीनी चरमपंथियों ने इसराइल पर रॉकेट हमले जारी रखे हैं. पिछले हफ़्ते दक्षिणी इसराइल के भीतर कर रॉकेट हमले किए गए. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़लस्तीनी फिर वार्ता शुरु करें: राइस04 मार्च, 2008 | पहला पन्ना ग़ज़ा हमले के बाद इसराइल के विकल्प?03 मार्च, 2008 | पहला पन्ना गज़ा में हिंसा की संयुक्त राष्ट्र में निंदा02 मार्च, 2008 | पहला पन्ना ग़ज़ा पर हमले, 52 फ़लस्तीनी मारे गए01 मार्च, 2008 | पहला पन्ना विस्फ़ोट में चरमपंथी कमांडर की मौत16 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना इसराइल ईंधन आपूर्ति बहाल करेगा28 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना मिस्र-ग़ज़ा सीमा पर नियंत्रण शुरू25 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना हज़ारों गज़ा निवासी मिस्र में घुसे23 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||