BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 26 अप्रैल, 2008 को 16:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इसराइली हमले में लड़की की मौत
ग़ज़ा पर इसराइली हमला
पिछले कुछ महीनों में ग़ज़ा पर इसराइल ने अनेक हमले किए हैं
फ़लस्तीनी क्षेत्र ग़ज़ा पट्टी में इसराइली सेनाओं और फ़लस्तीनी चरमपंथियों के बीच ताज़ा लड़ाई हुई है जिसमें फ़लस्तीनी डॉक्टरों के अनुसार 14 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए.

फ़लस्तीनी संगठन हमास ने एक युद्धविराम समझौते की पेशकश की थी लेकिन इसराइल ने इसे नामंज़ूर कर दिया और उसके कुछ ही देर बाद यह लड़ाई शुरू हो गई.

फ़लस्तीनी डॉक्टरों का कहना है कि बीत लहिया में इसराइली हमले में 14 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए.

डॉक्टरों के अनुसार घायल लोगों में इस लड़की की माँ भी है. बाक़ी घायलों में ज़्यादातर वे लोग हैं जो इसराइली सैनिकों के साथ लड़ाई कर रहे थे.

ख़बरों में कहा गया है कि इसराइली हमले का निशाना हमास के एक स्थानीय नेता हसन मारूफ़ का निवास था लेकिन इसराइली सेना ने इस बार में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.

समाचार एजेंसी एपी ने स्थानीय लोगों के हवाले से कहा है कि इसराइली सैनिकों ने हमास के नेता हसन मारूफ़ को भारी लड़ाई के दौरान उनके घर से ही पकड़ लिया है.

इसराइली सेना ने कहा है कि इस लड़ाई में उसके कोई सैनिक घायल नहीं हुए हैं.

इसराइल का यह हमला शनिवार को तड़के शुरू हुआ जिसमें इसराइली सैनिकों की एक टुकड़ी अपनी पहचान बदलकर उत्तरी ग़ज़ा में दाख़िल हो गई. इस टुकड़ी को इसराइली टैंकों और लड़ाकू विमानों की भी सहायता उपलब्ध थी.

हमास और इस्लामी जेहाद के चरमपंथियों ने भी इसराइली सैनिकों पर मशीन गनों से गोलियाँ चलाईं और मोर्टारों और देसी बमों का भी इस्तेमाल किया.

हमास ने शुक्रवार को ग़ज़ा में छह महीने के लिए युद्धविराम समझौते का प्रस्ताव रखा था और उसका कहना था कि बाद में यह युद्धविराम समझौता पश्चिमी तट में भी लागू किया जा सकता है.

इसराइल ने इस युद्धविराम समझौते को यह कहते हुए नामंज़ूर कर दिया था कि इस दौरान हमास ख़ुद को फिर से संगठित कर लेगा और अपने हथियारों की धार तेज़ कर लेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
ग़ज़ा पर इसराइल के हवाई हमले
13 मार्च, 2008 | पहला पन्ना
स्कूल पर हमले की व्यापक निंदा
07 मार्च, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>