|
इसराइली हमले में लड़की की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी क्षेत्र ग़ज़ा पट्टी में इसराइली सेनाओं और फ़लस्तीनी चरमपंथियों के बीच ताज़ा लड़ाई हुई है जिसमें फ़लस्तीनी डॉक्टरों के अनुसार 14 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए. फ़लस्तीनी संगठन हमास ने एक युद्धविराम समझौते की पेशकश की थी लेकिन इसराइल ने इसे नामंज़ूर कर दिया और उसके कुछ ही देर बाद यह लड़ाई शुरू हो गई. फ़लस्तीनी डॉक्टरों का कहना है कि बीत लहिया में इसराइली हमले में 14 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए. डॉक्टरों के अनुसार घायल लोगों में इस लड़की की माँ भी है. बाक़ी घायलों में ज़्यादातर वे लोग हैं जो इसराइली सैनिकों के साथ लड़ाई कर रहे थे. ख़बरों में कहा गया है कि इसराइली हमले का निशाना हमास के एक स्थानीय नेता हसन मारूफ़ का निवास था लेकिन इसराइली सेना ने इस बार में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. समाचार एजेंसी एपी ने स्थानीय लोगों के हवाले से कहा है कि इसराइली सैनिकों ने हमास के नेता हसन मारूफ़ को भारी लड़ाई के दौरान उनके घर से ही पकड़ लिया है. इसराइली सेना ने कहा है कि इस लड़ाई में उसके कोई सैनिक घायल नहीं हुए हैं. इसराइल का यह हमला शनिवार को तड़के शुरू हुआ जिसमें इसराइली सैनिकों की एक टुकड़ी अपनी पहचान बदलकर उत्तरी ग़ज़ा में दाख़िल हो गई. इस टुकड़ी को इसराइली टैंकों और लड़ाकू विमानों की भी सहायता उपलब्ध थी. हमास और इस्लामी जेहाद के चरमपंथियों ने भी इसराइली सैनिकों पर मशीन गनों से गोलियाँ चलाईं और मोर्टारों और देसी बमों का भी इस्तेमाल किया. हमास ने शुक्रवार को ग़ज़ा में छह महीने के लिए युद्धविराम समझौते का प्रस्ताव रखा था और उसका कहना था कि बाद में यह युद्धविराम समझौता पश्चिमी तट में भी लागू किया जा सकता है. इसराइल ने इस युद्धविराम समझौते को यह कहते हुए नामंज़ूर कर दिया था कि इस दौरान हमास ख़ुद को फिर से संगठित कर लेगा और अपने हथियारों की धार तेज़ कर लेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें ग़ज़ा में सहायता कार्यक्रम पर संकट24 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना ग़ज़ा पर इसराइल के हवाई हमले13 मार्च, 2008 | पहला पन्ना स्कूल पर हमले की व्यापक निंदा07 मार्च, 2008 | पहला पन्ना इसराइली स्कूल में आठ लोगों की हत्या06 मार्च, 2008 | पहला पन्ना 'गज़ा के हालात 40 साल में सबसे ख़राब'06 मार्च, 2008 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी फिर वार्ता शुरु करें: राइस04 मार्च, 2008 | पहला पन्ना ग़ज़ा हमले के बाद इसराइल के विकल्प?03 मार्च, 2008 | पहला पन्ना गज़ा में हिंसा की संयुक्त राष्ट्र में निंदा02 मार्च, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||