|
इसराइली हमले में 200 लोग मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली लड़ाकू विमानों ने गज़ा पट्टी में कई स्थानों पर हवाई हमले किए हैं जिनमें लगभग लोग मारे गए हैं. गज़ा के अधिकारियों और हमास का कहना है कि 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें से कई लोगों की हालत गंभीर है. गज़ा पर इसराइली सेना का यह कई दशकों में अब तक का सबसे बड़ा हमला है, हमास के साथ हुए युद्धविराम समझौते के समाप्त होने के कुछ ही दिनों बाद यह हमला हुआ है. हमास और इसराइल के बीच छह महीने के लिए युद्धविराम का समझौता हुआ था और जब वह समाप्त हो गया तो दोनों पक्षों ने उसे आगे बढ़ाने पर कोई विचार नहीं किया, दोनों पक्षों ने युद्धविराम टूटने के लिए एक-दूसरे को ज़िम्मेदार ठहराया है. इसराइल ने कहा कि वह गज़ा पट्टी से होने वाले रॉकेट हमलों के जवाब में यह कार्रवाई कर रहा है और वह तब तक बमबारी जारी रखेगा "जब तक ज़रूरी हो." शनिवार की सुबह शुरू हुए हमले में इसराइल ने साठ लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया और कम से कम तीस मिसाइलें छोड़ीं. इसराइली रक्षा मंत्री यहूद बराक ने कहा, "हमले रोकना आसान नहीं है और यह कोई छोटा हमला नहीं होगा. कभी अमन का वक़्त होता है और कभी लड़ने का, यह लड़ने का वक़्त है." फ़लस्तीनी विद्रोही गज़ा पट्टी से इसराइली शहरों को निशाना बनाकर रॉकेट दागते रहते हैं, हाल के दिनों में युद्धविराम ख़त्म होने के बाद से लगातार रॉकेट हमले होते रहे हैं जिनके ख़िलाफ़ इसराइल ने चेतावनी जारी की थी. एक बयान जारी करके इसराइली सेना ने कहा है कि उसने हमास के "आतंकवादियों, उनके प्रशिक्षण शिविरों और हथियारों के ज़खीरे को निशाना बनाया है." हमास के पुलिस विभाग के प्रवक्ता इस्लाम शहवान ने कहा, "इसराइल ने गज़ा शहर में पुलिस परिसर को निशाना बनाया जबकि वहाँ नए पुलिसकर्मियों की परेड चल रही थी." इस हमले में कम से कम 12 पुलिसकर्मी मारे गए हैं जिनकी तस्वीरें हमास ने जारी की हैं. इसराइली विदेश मंत्री जिपी लिवनी ने कहा है, "इसराइल के पास कोई और विकल्प नहीं था, हम वही कर रहे हैं जो अपने नागरिकों को बचाने के लिए करना ज़रूरी है." इसराइल ने गज़ा पट्टी के मुख्य शहर सहित ख़ान यूनिस और रफ़ा जैसे शहरों को भी निशाना बनाया है. फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने इसराइली हमलों की निंदा की है और संयम बरतने की अपील की है, अब्बास की फ़तह पार्टी को हमास ने 2007 में हुए चुनाव में गज़ा में पराजित कर दिया था. बदले की कार्रवाई इसराइली हमले के बाद हमास ने बदले की कार्रवाई की घोषणा की है, उसने इसराइली हमले के फ़ौरन बाद गज़ा पट्टी से कई रॉकेट दागे हैं, इन हमलों में इसराइली शहर नेटिवेट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
हमास के प्रवक्ता फौजी बरहूम ने कहा, "हमास ख़ून के आख़िरी क़तरे तक लड़ाई लड़ेगा." ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसराइल गज़ा में ज़मीनी सैनिक कार्रवाई भी कर सकता है, इस बीच कई नेताओं ने मध्य-पूर्व की स्थिति पर चिंता प्रकट की है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने इसराइल से अपील की है कि "हमास को निशाना बनाने के क्रम में आम नागरिकों को नुक़सान पहुँचाने से बचे". ब्रिटेन और फ्रांस ने भी इसराइल से संयम बरतने की अपील की है, यूरोपीय संघ ने दोनों पक्षों से अनुरोध किया है कि वे हमले बंद कर दें. चिंताजनक स्थिति गज़ा पट्टी की मस्जिदों ने लोगों से अपील की कि वे जल्द से जल्द रक्तदान करें ताकि घायलों को बचाया जा सके, बीबीसी के रिपोर्टर को स्थानीय लोगों ने बताया कि देखते-देखते सारे अस्पताल घायलों से भर गए. मिस्र ने गज़ा से लगी अपनी सीमा खोल दी और रफ़ा के निकट घायल हुए लोगों को मेडिकल सुविधाएँ उपलब्ध करवाईं. सबसे ज्यादा नुक़सान गज़ा शहर में पुलिस परिसर में हुआ, पूरी तरह से तबाह हो गए पुलिस परिसर में गज़ा पुलिस के प्रमुख तौफ़ीक़ जब्बार भी मारे गए हैं. गज़ा से सामने आने वाली तस्वीरें काफ़ी भयावह हैं, चारों तरफ़ अफ़रा-तफ़री, तबाही और भय का वातावरण दिखाई दे रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें ग़ज़ा के लोगों का मिस्र में जाना जारी26 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना विस्फ़ोट में चरमपंथी कमांडर की मौत16 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना गज़ा में हिंसा की संयुक्त राष्ट्र में निंदा02 मार्च, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||