|
क्रिसमस पर मध्य पूर्व में शांति की अपील | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्रिसमस के मौक़े पर दिए संदेश में पोप बेनेडिक्ट ने मध्य पूर्व में नफ़रत और हिंसा ख़त्म करने के लिए नए प्रयास करने की अपील की है. लेकिन इस संदेश के थोड़ी देर बाद ही दक्षिणी इसराइल में रॉकेटों से हमला किया गया. इसराइली अधिकारियों के मुताबिक ये रॉकेट गज़ा पट्टी से छोड़े गए. जवाब में इसराइल ने भी हवाई हमला किया जिसमें हमास के एक चरमपंथी के मारे जाने की ख़बर है. इस बीच ईसा मसीह के जन्मस्थल बेथलहेम में हज़ारों लोग जमा हुए हैं. इनमें से दो सौ लोग गज़ा पट्टी से आए हैं जिन्हें इसराइल से विशेष अनुमति दी थी. यहाँ लगभग चालीस हज़ार लोगों के जुटने की उम्मी है और इसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. इस बीच एक ब्रितानी न्यूज़ चैनल ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद का संदेश प्रसारित करने वाला है. संदेश की लिखित प्रति के मुताबिक अहमदीनेजाद ने कहा है कि दुनिया की अधिकतर समस्याएँ उन नेताओं से पैदा हुई है जो धर्म से विमुख हो गए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर ईसा मसीह आज ज़िंदा होते तो वो युद्ध समर्थकों, क़ब्ज़ा करने वाली ताकतों और आतंकवादियों का विरोध कर रहे होते. पोप की अपील रोम में सेंट पीटर्स बैसीलिका से दिए अपने संबोधन में पोप ने कहा कि इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच नई समझ बनाने की ज़रूरत है.
वहाँ जमा हुए हज़ारों लोगों से उन्होंने प्रार्थना करने की अपील की ताकि दिल के दरवाजे खुलें जिससे सीमाएँ भी खोली जा सके. पोप बेनेडिक्ट अगले साल जॉर्डन, इसराइल और फ़लस्तीनी इलाक़ों की यात्रा करने वाले हैं. दुनिया के अन्य देशों में भी क्रिसमस धूमधाम से मनाया जा रहा है और इस मौके पर चर्च में प्रर्थना सभाएँ हो रही हैं. ईसा मसीह के जन्मस्थल बेथलहेम में इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या पिछले वर्ष के मुक़ाबले दोगुनी से ज़्यादा है. संवेदनशील इलाक़ा होने के कारण वहाँ अतिरिक्त फ़लस्तीनी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें ईसा के जन्मस्थल पर विशेष समारोह25 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी पर रोक15 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना पोप परमाणु मुद्दों, फ़लस्तीनी राष्ट्र पर बोले16 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना मानवीय सहायता की प्रवृत्ति की सराहना25 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना पोप ने क्रिसमस पर मध्य पूर्व में शांति का आह्वान किया25 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना क्रिसमस का हज़ारों टन कूड़ा!27 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना बेथलहम समारोह में फ़लस्तीनी जुटे25 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||