|
क्रिसमस का हज़ारों टन कूड़ा! | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
त्यौहार, जन्म दिन, विवाह दिवस, वर्षगाँठ या कोई और मौक़ा, कार्डों के ज़रिए बधाई देना एक आम बात हो गई है लेकिन कभी सोचा है कि इतने सारे कार्ड जाते कहाँ हैं. एक छोटा सा उदाहरण पेश है. ब्रिटेन में इस साल क्रिसमस के क़रीब एक अरब कार्ड बाँटे गए और तोहफ़ों की पैकिंग में इतना काग़ज़ ख़र्च हुआ जिससे 83 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र ढका जा सकता है. आम लोगों का जो भी कहना या सोचना हो, सरकार तो यही कह रही है कि इसमें से ज़्यादातर सामग्री बेवजह और बेकार ख़र्च हुई जिसे रक़म ख़र्च करने के बाद कूड़े में फेंक दिया गया. ब्रिटेन के पर्यावरण, खाद्य और ग्रामीण मामलों के विभाग का कहना है कि कुल मिलाकर इतना कूड़ा-कचरा होगा जिससे दो मंज़िलों वाली चार लाख से ज़्यादा बसें भरी जा सकती हैं. विभाग का दावा है कि त्यौहार के मौक़े पर इकट्ठा होने वाले कूड़े में से सिर्फ़ आधा ही फिर से इस्तेमाल के लायक बनाया जा सकता है, लेकिन 80 प्रतिशत से ज़्यादा तो बेकार ही जाएगा. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे कूड़े-कचरे, बोतलें, डिब्बे वग़ैरा को सही तरीक़े से फेंके ताकि उनकी छँटाई में मदद मिल सके. अनुमान लगाया गया है कि ब्रिटेन में क्रिसमस के मौक़े पर गोश्त, अचार, चटनी वग़ैरा के क़रीब दो करोड़ 40 लाख शीशे के मर्तबान इस्तेमाल हुए होंगे. पर्यावरण 'मिनिस्टर' ईलियट मोरली का कहना था कि शीशे के मर्तबानों को अगर सही तरीक़े से फेंका गया होगा तो उनसे इतनी ऊर्जा बनाई जा सकेगी जिससे छह करोड़ चाय कप का पानी उबाला जा सकेगा. इतना ही नहीं, क्रिसमस के मौक़े पर खाए जाने वाले विशेष पदार्थों की वजह से भी भारी कूड़ा कचरा जमा होने की संभावना है. इसमें संभावना व्यक्त की गई है कि क़रीब एक लाख 25 हज़ार टन प्लास्टिक पैकिंग और 4200 टन चमकदार पैकिंग बर्बाद होगी. और क्रिसमस का मौसम ख़त्म होने के बाद क़रीब साठ लाख क्रिसमस पेड़ों को कूड़े में फेंक दिया जाएगा जिससे नौ हज़ार टन से भी ज़्यादा कूड़ा होगा. ईलियट मोरली का कहना था कि क्रिसमस के मौक़े पर लाखों टन कूड़ा होगा और उसमें से ज़्यादातर इधर-उधर ही पड़ा नज़र आएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||