BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 15 नवंबर, 2008 को 13:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी पर रोक
सरकारी दावत इस बार नहीं होगी
क्रोएशिया की सरकार ने वैश्विक वित्तीय संकट के कारण सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में नववर्ष और क्रिसमस की पार्टियों के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया है.

सरकारी संगठनों से भी कहा गया है कि क्रिसमस के लिए उपहार ख़रीदने के लिए उन्हें ख़र्च करने की अनुमति नहीं होगी.

प्रधानमंत्री इवो सनादर ने कहा कि परेशान होने की कोई बात नहीं है लेकिन देश को गंभीर होने की ज़रूरत है.

उन्होंने कहा, '' इस लक्ष्य के लिए हमने क्रिसमस और नववर्ष के उपहार ख़रीदने तथा इनकी पार्टियों के आयोजन पर रोक लगा दी है. ''

उन्होंने कहा, '' मेरा मानना है कि प्रस्तावित उपायों से हम अगले वर्ष बड़े संकट से बच सकते हैं.''

सरकार ने वर्ष 2009 में बजट संतुलित करने का वादा किया है.

क्रोएशिया अपने पर्यटन उद्योग से होने वाली आमदनी पर निर्भर है और इस बात की आशंका है कि अगले वर्ष बाहर से आने वालों की संख्या में बड़े पैमाने पर कमी आएगी क्योंकि आर्थिक मंदी का असर पर्यटन पर भी पड़ेगा.

संभावना व्यक्त की जा रही है इस तरह के कड़े क़दमों की यह शुरूआत भर है, दुनिया भर में आर्थिक मंदी की वजह से ऐसे अनेक फ़ैसले लिए जाएँगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
टापू ले लो, टापू ले लो!
17 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना
डॉलर से नहीं दिखेगा ताजमहल
17 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
लोनावाला में सबसे बड़ा रेल म्यूज़ियम
05 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
राजमहल आम लोगों के लिए खोला गया...
14 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
हिंदी कविता की रंग-बिरंगी दावत-1
22 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ईसा के जन्मस्थल पर विशेष समारोह
25 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>