|
क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी पर रोक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्रोएशिया की सरकार ने वैश्विक वित्तीय संकट के कारण सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में नववर्ष और क्रिसमस की पार्टियों के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकारी संगठनों से भी कहा गया है कि क्रिसमस के लिए उपहार ख़रीदने के लिए उन्हें ख़र्च करने की अनुमति नहीं होगी. प्रधानमंत्री इवो सनादर ने कहा कि परेशान होने की कोई बात नहीं है लेकिन देश को गंभीर होने की ज़रूरत है. उन्होंने कहा, '' इस लक्ष्य के लिए हमने क्रिसमस और नववर्ष के उपहार ख़रीदने तथा इनकी पार्टियों के आयोजन पर रोक लगा दी है. '' उन्होंने कहा, '' मेरा मानना है कि प्रस्तावित उपायों से हम अगले वर्ष बड़े संकट से बच सकते हैं.'' सरकार ने वर्ष 2009 में बजट संतुलित करने का वादा किया है. क्रोएशिया अपने पर्यटन उद्योग से होने वाली आमदनी पर निर्भर है और इस बात की आशंका है कि अगले वर्ष बाहर से आने वालों की संख्या में बड़े पैमाने पर कमी आएगी क्योंकि आर्थिक मंदी का असर पर्यटन पर भी पड़ेगा. संभावना व्यक्त की जा रही है इस तरह के कड़े क़दमों की यह शुरूआत भर है, दुनिया भर में आर्थिक मंदी की वजह से ऐसे अनेक फ़ैसले लिए जाएँगे. | इससे जुड़ी ख़बरें टापू ले लो, टापू ले लो!17 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना डॉलर से नहीं दिखेगा ताजमहल17 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस दार्जिलिंग में हज़ारों पर्यटक फँसे10 जून, 2008 | भारत और पड़ोस लोनावाला में सबसे बड़ा रेल म्यूज़ियम05 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस राजमहल आम लोगों के लिए खोला गया...14 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस पोप ने की मध्य पूर्व में शांति की अपील25 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना हिंदी कविता की रंग-बिरंगी दावत-122 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस ईसा के जन्मस्थल पर विशेष समारोह25 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||