BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 17 नवंबर, 2007 को 15:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डॉलर से नहीं दिखेगा ताजमहल

ताजमहल
हाल के वर्षों में विदेशी पर्यटकों की संख्या में ख़ासा इज़ाफ़ा हुआ है
भारत के बहुत से चर्चित पर्यटक स्थलों को विदेशी पर्यटक अब डॉलर दे कर नहीं देख पाएंगे और इन पर्यटन स्थलों में ताजमहल भी शामिल है.

सरकार की तरफ़ से ज़ारी एक निर्देश में कहा गया है कि विदेशी पर्यटकों को दाख़िले के शुल्क का भुगतान डॉलर के बदले रुपए में ही करना होगा.

हाल के महीनों में डॉलर की क़ीमत में आई गिरावट के मद्देनज़र ये क़दम उठाया गया है ताकि पर्यटन से होने वाली आमदनी में कोई घाटा न हो.

अब तक ताजमहल जैसे पर्यटन स्थलों में विदेशी पर्यटकों के लिए डॉलर या रुपए में भुगतान करने का विकल्प खुला था.

सरकार का यह फ़ैसला ‘भारतीय पुरातत्व संस्थान’ यानी एएसआई की देखरेख वाले क़रीब 120 पर्यटन स्थलों पर लागू होगा.

 ये दर अंतरराष्ट्रीय प्रचलन के अनुरूप और डॉलर के मूल्यों में हो रहे उतार-चढ़ाव के मद्देनज़र रखी गई है
प्रवक्ता, पर्यटन मंत्रालय

इनमें से कम से कम 27 स्थल विश्व विरासत की सूची में शामिल हैं, जिनमें ताजमहल भी एक है.

यह निर्णय अगले सप्ताह से लागू हो जाएगा. इन पर्यटक स्थलों में दाख़िले के शुल्क के तौर पर 250 रुपए या 100 रुपए लिए जाएंगे.

उधर विदेशी पर्यटक यह सवाल बार-बार उठाते रहे हैं इन पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए भारतीय पर्यटकों को महज़ 10 से 20 रुपए ही क्यों देने पड़ते हैं.

इस पर अधिकारियों का कहना है कि इसमें कुछ भी ग़लत नहीं है क्योंकि अधिकांश भारतीयों की आमदनी विदेशी पर्यटकों की तुलना में काफ़ी कम होती है.

रूपए का बढ़ता भाव

पर्यटन मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया, "ये दर अंतरराष्ट्रीय प्रचलन के अनुरूप और डॉलर के मूल्यों में हो रहे उतार-चढ़ाव के मद्देनज़र रखी गई है."

प्रवक्ता ने कहा कि मंत्रालय चाहता है कि इसे जल्द से जल्द लागू किया जाए जिससे आमदनी प्रभावित न हो.

पर्यटन मंत्रालय के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया, "वैसे भी अधिकतर देशों में जो एक समान दर लागू है वह अधिकांश भारतीयों के लिए काफ़ी महंगी पड़ती है."

हालांकि भारत सरकार ने यह भी फ़ैसला किया है कि सार्क देशों के नागरिकों और सरकार द्वारा जारी पीआईओ कार्ड धारकों यानी ऐसे लोग जो भारतीय मूल के हैं और विदेशों में रह रहे हैं, उन्हें उच्च दर नहीं देनी होगी.

उल्लेखनीय है कि भारत को वर्ष 2006 में 40 लाख से भी ज़्यादा विदेशी पर्यटकों से साढ़े छह अरब डॉलर से ज़्यादा विदेशी मुद्रा की आमदनी हुई थी.

ताज महलताज का उबटन
ताज महल को साफ़ करने के लिए उसपर ख़ास मिट्टी का लेप लगाया जाएगा.
ताजमहलवाह ताज!
ताज को सात अजूबों में शामिल किया गया है.
ताजमहलताज किसकी संपत्ति
वक्फ़ बोर्ड के दावे ने बहस छेड़ दी है कि आख़िरकार ताजमहल किसकी संपत्ति है.
ताज महलमीनार क्या वाकई झुकीं
ताजमहल की मीनारें झुकने को लेकर चल रहे विवाद का विश्लेषण पढ़िए.
ताजमहलताज महोत्सव
प्रेम की अनोखी मिसाल ताजमहल के 350 साल पर समारोह हो रहे हैं.
ताजमहलताज महोत्सव
ताजमहल के 350 साल पूरे होने पर एक महोत्सव आयोजित किया गया.
इससे जुड़ी ख़बरें
पर्यटन को उद्योग बनाने का अधूरा सपना
20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
लंदन में हुए 'ताज महल' के दीदार
17 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
कसीनो कैपिटल बनता जा रहा है गोवा?
13 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>