|
टापू ले लो, टापू ले लो! | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यदि आप प्रकृतिप्रेमी हैं और आप पर लक्ष्मी की भी कृपा है तो आपके लिए एक ज़बरदस्त ऑफ़र! क्रोएशिया तट से लगे कई छोटे-छोटे टापू बिकाऊ हैं. लेकिन ज़रा जल्दी करें क्योंकि ख़बर है अनेक लोग इनमें दिलचस्पी ले रहे हैं. इन लोगों के पास पैसा है और ये अपनी प्राइवेट ज़िंदगी जीना पसंद करते हैं. टापू ख़रीदने वालों को वहाँ मौजूद हरे-भरे चीड़ और जैतून के पेड़ों का स्वामित्व मिल जाएगा, लेकिन तटों पर भी अधिकार जमाने के लिए आपको क्रोएशिया सरकार को अतिरिक्त पैसे देने होंगे. दरअसल इन टापूओं के तट अलग से लीज़ पर उपलब्ध कराए गए हैं. क्रोएशिया में इन दिनों ज़मीन-जायदाद का धंधा ज़ोरों पर चल रहा है. पिछले छह माह में ही वहाँ ज़मीन-जायदाद की क़ीमत में 20 प्रतिशत का उछाल आया है. वहाँ की एक प्रॉपर्टी डीलिंग कंपनी ब्रोकर रीयल एस्टेट ने अपनी वेबसाइट पर अन्य परिसम्पत्तियों के साथ एक जुड़वाँ द्वीप और समुद्र तट से लगे एल-आकार वाले एक पहाड़ी भूखंड को भी बिक्री के लिए डाल रखा है. क्रोएशिया प्रॉपर्टी सर्विसेज के पीटर एलिस ने बीबीसी को बताया, "पैसे ख़र्च करें, एक आकर्षक टापू आपका हो जाएगा." एक 35 हज़ार वर्ग मीटर वाले टापू को ख़रीदने में आपको 10 लाख पाउंड यानी सात करोड़ रुपये से ज़्यादा ख़र्च करने पड़ सकते हैं. एलिस यों तो इन टापुओं की बिक्री से नहीं जुड़े हैं, लेकिन उन्हें पता है कि किन लोगों की दिलचस्पी इनमें है. उन्होंने कहा, "आम तौर पर नामी-गिरामी लोग इनमें दिलचस्पी दिखाते हैं जिन्हें कि एकांत और शांत वातावरण चाहिए. लेकिन कई बार वे यह सोच कर हाथ खींच लेते हैं कि लोगों को किसी टापू पर आने से रोकना कोई आसान नहीं होगा." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||