BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 25 दिसंबर, 2007 को 11:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ईसा के जन्मस्थल पर विशेष समारोह
बेथलेहम में क्रिसमस
ईसा मसीह के जन्मस्थल बेथलेहम में विशेष प्रार्थना सभा हुई
दुनिया भर में ईसा मसीह का जन्मदिन क्रिसमस ज़ोरशोर से मनाया जा रहा है.

मध्य पूर्व में ईसा मसीह के जन्मस्थल बेथलेहम में लाखों लोग सोमवार की रात जमा हुए और उन्होंने विशेष प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया.

बेथलेहम में मध्यरात्रि होते ही यानी 25 दिसंबर के शुरू होने के साथ ही पूरे रीति रिवाज़ के साथ चर्च ऑफ़ नेटिविटी में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई.

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इस साल बेथलेहम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में दोगुनी हो गई है.

रोम में पोप बेनेडिक्ट ने सेंट पीटर्स में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया. इसे देखने के लिए हज़ारों लोग जमा थे.

जो लोग इस स्थान तक नहीं पहुँच पा रहे थे, उन्होंने इस दृश्य को बड़े वीडियो स्क्रीन पर इसे देखा.

पोप मंगलवार को अपना पारंपरिक क्रिसमस संदेश देंगे.

भारत में क्रिसमस

भारत के विभिन्न हिस्सों में क्रिसमस जोरशोर से मनाया जा रहा है.

भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी है.

प्रधानमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा कि यह त्यौहार ईसा मसीह के भाईचारे, दया और क्षमाशीलता के संदेश का स्मरण कराता है.

भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने भी भारत के लोगों को क्रिसमस की बधाई दी है.

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, " ईसा मसीह के प्यार, दयालुता और क्षमा भावना के संदेश आज भी सबके लिए प्रासंगिक है."

उन्होंने उम्मीद जताई कि क्रिसमस लोगों के दिलों में खुशी, उत्साह और उम्मीद भर देगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
यू ट्यूब पर ब्रिटेन का शाही परिवार
23 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हिंदी कविता की रंग-बिरंगी दावत-1
22 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हिंदी कविता की रंग-बिरंगी दावत-2
22 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>