|
गज़ा में इसराइली हमले चौथे दिन जारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र और विश्व बिरादरी की युद्धविराम की अपील के बावजूद इसराइल की वायु सेना ने ग़ज़ा पट्टी स्थित हमास के कार्यालय और सुरक्षा संस्थानों पर चौथे दिन भी हमले किए. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को किए गए इन हमलों में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं. संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने इसराइल और हमास दोनों की ही निंदा करते हुए तत्काल संघर्ष विराम की अपील की है. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि शनिवार से जारी इन हमलों में क़रीब 320 फ़लस्तीनी मारे गए हैं. ग़ज़ा से हुए राकेट हमलों में चार इसराइली मारे गए हैं इनमें एक सैनिक भी शामिल है. बान की मून का कहना था कि वो इसराइल के आत्मरक्षा के अधिकार को स्वीकार करते हैं लेकिन अत्यधिक बलप्रयोग उचित नहीं है. उन्होंने कहा, "बड़े पैमाने पर जारी हिंसा में हताहत हुए आम लोगों और जान माल की क्षति से मुझे गहरा आघात पहुँचा है." फ़लस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि मंगलावार को किए गए इन हमलों में 40 लोग घायल हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इन हमलों में फ़लस्तीन के कम से कम 62 महिलाएँ और बच्चे मारे गए हैं. अंत तक युद्ध इससे पहले इसराइल के सेना प्रमुख ने कहा था कि इसराइल हमास के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है. इसराइल ने ग़ज़ा पट्टी की सीमा पर सेना को तैनात कर रखा है. ख़बरों के अनुसार इसराइल ने क़रीब साढे छह हज़ार रिज़र्व सैनिकों को ड्यूटी पर बुलाया है.
ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि इसराइली सैनिक ज़मीनी कार्रवाई भी कर सकते हैं, हालांकि ये भी समझा जा रहा है कि यह हमास पर दबाव बढ़ाने के लिए ऐसे संकेत दिए जा रहे हैं. यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की पेरिस में मंगलावर को बैठक होने वाली है जिसमें बिगड़ते हालात पर चर्चा होने की संभावना है. इससे पहले रेडक्रॉस ने ग़ज़ा के अस्पतालों में अव्यवस्था पर चिंता व्यक्त की थी. उनका कहना था कि अस्पताल में सेवाओं का विस्तार अब मुश्किल है. कई देशों में ग़ज़ा पर इसराइली हमले का विरोध हुआ है. सीरिया, इराक़, जॉर्डन, लेबनान सहित कई देशों में लोग इस हमले के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतर आए. इसराइल का कहना है कि वह हमास से जुड़े चरमपंथियों के हवाई हमलों को रोकना चाहते हैं. फ़लस्तीनी विद्रोही गज़ा पट्टी से इसराइली शहरों को निशाना बनाकर रॉकेट दागते रहते हैं, हाल के दिनों में युद्धविराम ख़त्म होने के बाद से लगातार रॉकेट हमले होते रहे हैं जिनके ख़िलाफ़ इसराइल ने चेतावनी जारी की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'इसराइल और हमास अपने हमले रोकें'29 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना ग़ज़ा पट्टी पर इसरायली हमले जारी29 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना इसराइली हमले में 200 लोग मारे गए27 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना ग़ज़ा में मरने वालों की संख्या 315 हुई29 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना इराक़ में हिंसा में मौतों में कमी29 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||