BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 29 दिसंबर, 2008 को 14:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ग़ज़ा में मरने वालों की संख्या 315 हुई

ग़ज़ा पट्टी पर लगातार तीसरे दिन इसराइल का हमला जारी है. सोमवार को इसराइल ने चरमपंथी गुट हमास से जुड़ी कई इमारतों को फिर निशाना बनाया.

फ़लस्तीनी डॉक्टरों के हवाले से आई ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक़ शनिवार से अब तक इसराइली हमले में 315 लोग मारे गए हैं. घायलों की संख्या एक हज़ार से ज़्यादा है.

संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी ने अपने अधिकारियों के हवाले से इसकी पुष्टि की है कि मरने वालों में 50 से ज़्यादा आम नागरिक हैं.

एक फ़लस्तीनी डॉक्टर ने बीबीसी को बताया है कि रविवार की रात और सोमवार को हुए हमलों में मारे गए सभी आम नागरिक थे.

निशाना

उन्होंने बताया कि घायलों की संख्या इतनी ज़्यादा है कि अस्पताल के साधारण कमरों को भी गहन चिकित्सा कक्ष में बदल दिया गया है.

सोमवार को ग़ज़ा में आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय और इस्लामिक यूनिवर्सिटी की इमारत पर हवाई हमला हुआ. रफ़ा में भी एक वरिष्ठ हमास नेता के घर को निशाना बनाया गया.

इसराइली टैंक ग़ज़ा से लगी सीमा पर खड़े हैं और इसराइल ने जवाबी कार्रवाई में रॉकेट दाग़े जाने की आशंका को देखते हुए ग़ज़ा के आसपास के इलाक़ों को सैनिक क्षेत्र घोषित कर दिया है.

बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि इसराइल इस क़दम से ज़मीनी कार्रवाई का दबाव भी बनाना चाहता है.

विरोध

कई देशों में ग़ज़ा पर इसराइली हमले का विरोध हो रहा है. सीरिया, इराक़, जॉर्डन, लेबनान सहित कई देशों में लोग इस हमले के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतर आए हैं.

ग़ज़ा की सीमा पर सैनिकों का जमावड़ा है

तेहरान में विरोध करने वाले लोगों में ईरानी अधिकारी भी शामिल थे, जिन्होंने इसराइल को दुनिया के नक़्शे से हटा देने की अपील की.

तुर्की और मिस्र के विदेश मंत्रियों ने कहा है कि ग़ज़ा में तुरंत युद्धविराम होना चाहिए. ओमान में खाड़ी देशों के अरब नेता ग़ज़ा संकट पर चर्चा कर रहे हैं.

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड मिलिबैंड ने ग़ज़ा की स्थिति को ख़तरनाक बताया है और कहा है कि यह मध्य पूर्व के लिए 'काला समय' है.

इससे जुड़ी ख़बरें
ग़ज़ा पट्टी पर इसरायली हमले जारी
29 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना
इसराइल की हमले जारी रखने की धमकी
28 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना
गज़ा पर इसराइली हवाई हमले
27 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना
इसराइली हमले में 200 लोग मारे गए
27 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना
संघर्षविराम ख़त्म हुआ: हमास
19 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>