|
इराक़ में हिंसा में मौतों में कमी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक अध्ययन के अनुसार वर्ष 2008 में इराक़ में हिंसा में मारे गए आम लोगों की संख्या में दो तिहाई की कमी आई है. एक सरकारी आँकड़े के मुताबिक वर्ष 2008 में 5714 लोगों की हिंसा में मौत हुई है जबकि वर्ष 2007 में 16252 लोग मारे गए थे. एक ग़ैर सरकारी संगठन 'इराक़ बॉडी काउंट' का भी कहना है कि हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या में दो तिहाई की कमी आई है. हालांकि यह संस्था मारे गए लोगों की संख्या 8315 और 9028 के बीच बताती है. एक स्वतंत्र वेबसाइट आईकेसुअल्टी डॉट ओरजी के मुताबिक हिंसा में वर्ष 2008 में 300 अमरीकी सैनिकों की मौत हुई है जबकि वर्ष 2007 में 900 अमरीकी सैनिक मारे गए थे. बगदाद में हिंसा में कमी बीबीसी के बगदाद संवाददाता के मुताबिक सबसे ज़्यादा सुधार इराक़ की राजधानी बगदाद में ही हुआ है. सरकारी आँकड़े के मुताबिक इस वर्ष 2300 लोग बगदाद में मारे गए हैं. 'इराक़ बॉडी कांउण्ट' का कहना है कि इसका मतलब यह है कि इस वर्ष प्रत्येक दिन 25 लोग मारे गए जबकि वर्ष 2007 में 67 लोग हर दिन मारे गए थे. अकादमिक क्षेत्र से जुड़े और शांति के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं ने इस संगठन को बनाया था. यह संगठन हिंसा में मारे गए आम लोगों के साथ विदेशी और इराक़ी सैनिकों की मौत के बारे मे भी आँकड़े इकट्ठा करता है. ग़ौरतलब है कि इराक़ में अमरीकी आक्रमण के बाद 4200 से भी ज़्यादा अमरीकी और 178 ब्रितानी सैनिक मारे जा चुके हैं. हालांकि अब भी बगदाद में आम नागरिकों और सैनिकों को लगातार निशाना बनाया जाता है. दो हफ़्ते पहले ब्रितानी प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन की इराक़ी यात्रा के दौरान बगदाद में एक कार बम धमाके में 18 लोग मारे गए थे. शनिवार को भी एक हमले में 22 लोगों की मौत हो गई थी और 54 लोग घायल हो गए थे. रविवार को भी एक अमरीकी सैनिक की बम हमले में मौत हो गई. | इससे जुड़ी ख़बरें बग़दाद में आत्मघाती हमला, 20 की मौत02 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना 'इराक़ में अभी काफी कुछ करने की ज़रूरत'14 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना बग़दाद में कई विस्फोट, 30 की मौत28 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना 'इराक़ में अल क़ायदा नेता मारे गए' 15 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना बग़दाद में अमरीका विरोधी रैली18 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना इराक़ में बसों पर हमला, 14 मरे01 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||