|
इराक़ में बसों पर हमला, 14 मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की पुलिस के अनुसार मुख्य राजमार्ग पर यात्रियों के लेकर जा रही दो बसों पर फ़ायरिंग करके हमलावरों ने कम से कम 14 लोगों को मार दिया. दोनों हमले बग़दाद के दक्षिण में स्थित शहर इस्कंदरिया और लतीफिया में हुए. इस्कंदरिया के पास एक मिनी बस पर अज्ञात हमलावरों ने फ़ायरिंग करके कम से कम 11 लोगों को मार डाला. इससे कुछ ही दूरी पर स्थित लतीफिया में भी एक मिनी बस पर इसी तरह किए गए हमले में तीन लोग और मारे गए. इराक़ में हाल के समय में चरमपंथी हमलों में ख़ासी बढ़ोत्तरी हुई है. सोमवार को ही बग़दाद में शिया समुदाय के एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के दौरान हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 30 लोग मारे गए थे. इससे कुछ ही देर पहले एक अन्य बम विस्फोट में 13 लोग मारे गए थे. कुछ दिनों पहले इराक़ के दक्षिणी शिया बहुल शहर करबला में एक भीषण बम विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम 55 लोग मारे गए थे और लगभग 70 घायल हुए थे. जबकि 18 अप्रैल इराक़ के लिए पिछले ढाई महीने का सबसे हिंसक दिन साबित हुआ था. राजधानी ब़गदाद और आस-पास के इलाक़ों में हुए छह बम हमलों में 180 से अधिक लोग मारे गए थे और दो सौ से ज़्यादा लोगों घायल हो गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में आत्मघाती हमला, 30 मारे गए30 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना करबला में विस्फोट, 55 की मौत28 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में हालात बेहद ख़राब:रिपोर्ट25 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना हमले में नौ अमरीकी सैनिक मारे गए24 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ी सुरक्षा के लिए नाज़ुक समय'23 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना दो महीनों में सबसे हिंसक दिन, 180 मौतें18 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||