|
इराक़ में आत्मघाती हमला, 30 मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ पुलिस का कहना है कि बग़दाद में शिया समुदाय के एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के दौरान हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं. इराक़ी पुलिस का कहना है कि विस्फोट शिया समुदाय के एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के दौरान हुआ. विस्फोट शिया बहुल खालिस शहर में एक अस्थायी टेंट के भीतर हुआ जहाँ भारी संख्या में लोग जमा थे. यह दियाला प्रांत में है जहाँ जातीय हिंसा होती रही है. इससे पहले सोमवार को एक अन्य बम विस्फोट में 13 लोग मारे गए. एक ख़बर के मुताबिक पश्चिमी शहर रमादी में क्लोरीन गैस से लदे एक टैंकर में विस्फोट हुआ जिसमें चार लोग मारे गए. कुछ दिनों पहले इराक़ के दक्षिणी शिया बहुल शहर करबला में एक भीषण बम विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम 55 लोग मारे गए थे और लगभग 70 घायल हुए हैं. शियाओं के पवित्र शहर करबला में पिछले क़रीब दो सप्ताहों में यह दूसरा इस तरह का हमला था. करबला में इमाम हुसैन और इमाम अब्बास के मज़ार हैं जो शिया मुसलमानों के बहुत पवित्र हैं ख़बरों के अनुसार कार बम के ज़रिए यह विस्फोट उस समय हुआ जब लोग वहाँ नमाज़ अदा करने के लिए जा रहे थे इसलिए वहाँ काफ़ी भीड़ जमा थी. बम विस्फोट इमाम अब्बास के मज़ार के निकट हुआ. वहीं पर एक मस्जिद भी है जिसका गुंबद सोने का है. हालाँकि उसके आसपास बाड़ भी लगी हुई थी. 14 अप्रैल को भी करबला में एक आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 42 लोगों की मौत हो गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें स्कूलों पर हमले से संयुक्त राष्ट्र चिंतित28 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना करबला में विस्फोट, 55 की मौत28 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना बुश की इराक़ नीति की आलोचना27 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना इराक़ से सैनिक वापसी पर प्रस्ताव पारित26 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में हालात बेहद ख़राब:रिपोर्ट25 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना हमले में नौ अमरीकी सैनिक मारे गए24 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना मलिकी ने दीवार बनाने का काम रोका23 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ी सुरक्षा के लिए नाज़ुक समय'23 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||