BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 26 अप्रैल, 2007 को 18:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ से सैनिक वापसी पर प्रस्ताव पारित
अमरीकी सैनिक
अमरीकी संसद के दोनों सदनों ने इस प्रस्ताव को पारित कर दिया है
अमरीकी सीनेट ने एक विधेयक को पारित कर दिया है जिसके बाद इराक़ से अमरीकी सैनिकों की वापसी की समयसीमा को तय किया जा सकेगा.

यह विधेयक अमरीकी संसद के हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव्स में पहले ही पारित हो चुका है.

हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव्स की ओर से पारित विधेयक में कहा गया है कि इराक़ में अमरीकी सैन्य अभियान को और आर्थिक मदद उसी स्थिति में जारी रखी जाएगी जबकि इसी वर्ष अक्टूबर महीने से इराक़ से अमरीकी सैनिकों की वापसी को तय किया जाएगा.

पारित विधेयक के आधार पर यह तय किया जा सकेगा कि इराक़ से अमरीकी सैनिकों की वापसी की समयसीमा क्या होगी.

अब यह विधेयक राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के पास जाएगा लेकिन वो इस संदर्भ में पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वो इसे वीटो करेंगे यानी अपनी मंज़ूरी नहीं देंगे.

दरअसल, इराक़ से अमरीकी सैनिकों की वापसी के मुद्दे पर अमरीकी राष्ट्रपति अब घिरा हुआ महसूस कर रहे हैं. डेमोक्रेट्स के संसद में बढ़त पाने के बाद से इस मसले पर मतभेद उभरकर सामने आ गए हैं.

जटिल और चुनौतीपूर्ण

यह विधेयक ऐसे समय में पारित हुआ है जब इराक़ में अमरीकी सेना के कमांडर जनरल पेट्रास ने कहा है उन्होंने अभी तक इराक़ मसले जैसी जटिल और चुनौतीपूर्ण समस्या नहीं देखी है.

बुधवार को देर रात हुई इस बहस से पहले जनरल पेट्रास ने इराक़ में सैनिक बढ़ाने की राष्ट्रपति की योजना के समर्थन में अपील की थी और सांसदों से बात भी की थी.

इससे पहले इराक़ के विदेश मंत्री होश्यार ज़ेबारी ने भी संभावित विधेयक की आलोचना की थी.

ईरान दौरे पर गए ज़ेबारी ने बीबीसी से बातचीत मे कहा कि कांग्रेस द्वारा सैनिकों को वापस बुलाने के लिए समयसीमा तय करना सही नहीं है और इससे देश की सुरक्षा और राजनीतिक विकास पर बुरा असर पड़ेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
बुश सांसदों को समझाने में जुटे
18 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>