|
इराक़ से सैनिक वापसी पर प्रस्ताव पारित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सीनेट ने एक विधेयक को पारित कर दिया है जिसके बाद इराक़ से अमरीकी सैनिकों की वापसी की समयसीमा को तय किया जा सकेगा. यह विधेयक अमरीकी संसद के हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव्स में पहले ही पारित हो चुका है. हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव्स की ओर से पारित विधेयक में कहा गया है कि इराक़ में अमरीकी सैन्य अभियान को और आर्थिक मदद उसी स्थिति में जारी रखी जाएगी जबकि इसी वर्ष अक्टूबर महीने से इराक़ से अमरीकी सैनिकों की वापसी को तय किया जाएगा. पारित विधेयक के आधार पर यह तय किया जा सकेगा कि इराक़ से अमरीकी सैनिकों की वापसी की समयसीमा क्या होगी. अब यह विधेयक राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के पास जाएगा लेकिन वो इस संदर्भ में पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वो इसे वीटो करेंगे यानी अपनी मंज़ूरी नहीं देंगे. दरअसल, इराक़ से अमरीकी सैनिकों की वापसी के मुद्दे पर अमरीकी राष्ट्रपति अब घिरा हुआ महसूस कर रहे हैं. डेमोक्रेट्स के संसद में बढ़त पाने के बाद से इस मसले पर मतभेद उभरकर सामने आ गए हैं. जटिल और चुनौतीपूर्ण यह विधेयक ऐसे समय में पारित हुआ है जब इराक़ में अमरीकी सेना के कमांडर जनरल पेट्रास ने कहा है उन्होंने अभी तक इराक़ मसले जैसी जटिल और चुनौतीपूर्ण समस्या नहीं देखी है. बुधवार को देर रात हुई इस बहस से पहले जनरल पेट्रास ने इराक़ में सैनिक बढ़ाने की राष्ट्रपति की योजना के समर्थन में अपील की थी और सांसदों से बात भी की थी. इससे पहले इराक़ के विदेश मंत्री होश्यार ज़ेबारी ने भी संभावित विधेयक की आलोचना की थी. ईरान दौरे पर गए ज़ेबारी ने बीबीसी से बातचीत मे कहा कि कांग्रेस द्वारा सैनिकों को वापस बुलाने के लिए समयसीमा तय करना सही नहीं है और इससे देश की सुरक्षा और राजनीतिक विकास पर बुरा असर पड़ेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें सैन्य वापसी की तारीख़ तय की सीनेट ने29 मार्च, 2007 | पहला पन्ना सीनेट में सेना वापसी का प्रस्ताव पारित27 मार्च, 2007 | पहला पन्ना बुश सांसदों को समझाने में जुटे18 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना बुश की इराक़ योजना के ख़िलाफ़ प्रस्ताव17 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'रिपोर्ट में इराक़ नीति में बदलाव का आग्रह'06 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||