|
सीनेट में सेना वापसी का प्रस्ताव पारित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी संसद के उच्च सदन सीनेट ने अगले साल इराक़ से सेना की वापसी के प्रस्ताव को पारित कर दिया है. हालांकि इसके लिए टाइम टेबल तय करने का प्रस्ताव पारित नहीं हो सका. अमरीकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव ने पहले ही अगले साल सिंतबर तक इराक़ से सेना वापस बुलाने के पक्ष में मतदान कर दिया है. जबकि राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने पहले ही कह दिया है कि वे सेना वापसी के लिए टाइम टेबल तय करने वाले किसी भी प्रस्ताव को वीटो कर देंगे. मंगलवार को सीनेट में प्रस्ताव के पारित होने को डेमोक्रेट के लिए बड़ी जीत माना जा रहा है. हालांकि उनकी कोशिश थी कि हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव की तरह यहाँ भी वापसी की तारीख़ तय हो जाए लेकिन ऐसा हो न सका. इस पूरे प्रस्ताव पर इस सप्ताह के अंत तक फ़ैसला होगा. इसके ज़रिए ही इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में सेना की लड़ाई के लिए 120 अरब डॉलर का प्रावधान हो सकेगा. राष्ट्रपति बुश सेना की वापसी के लिए टाइम टेबल तय करने के पक्ष में नहीं हैं. उनका कहना है कि इससे अमरीकी सैनिकों को ज़रूरी संसाधन मुहैया कराने में देरी होगी. बुश कहते रहे हैं कि इराक़ में 30 हज़ार अतिरिक्त सैनिक भेजने की रणनीति पर अमल के लिए और समय चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ से सेना वापसी की समय सीमा तय23 मार्च, 2007 | पहला पन्ना पुनर्निर्माण: अमरीकी विभागों की आलोचना23 मार्च, 2007 | पहला पन्ना बुश ने इराक़ पर धैर्य रखने की सलाह दी19 मार्च, 2007 | पहला पन्ना सीनेट ने इराक़ पर बहस ठुकराई17 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना बुश की इराक़ योजना का मुद्दा सीनेट में16 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना बुश ने इराक़ पर वीटो की धमकी दी08 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में नए अमरीकी कमांडर10 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||