BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 27 मार्च, 2007 को 22:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सीनेट में सेना वापसी का प्रस्ताव पारित
सीनेट
सीनेट में प्रस्ताव पारित होने से डेमोक्रेट ख़ुश हैं
अमरीकी संसद के उच्च सदन सीनेट ने अगले साल इराक़ से सेना की वापसी के प्रस्ताव को पारित कर दिया है.

हालांकि इसके लिए टाइम टेबल तय करने का प्रस्ताव पारित नहीं हो सका.

अमरीकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव ने पहले ही अगले साल सिंतबर तक इराक़ से सेना वापस बुलाने के पक्ष में मतदान कर दिया है.

जबकि राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने पहले ही कह दिया है कि वे सेना वापसी के लिए टाइम टेबल तय करने वाले किसी भी प्रस्ताव को वीटो कर देंगे.

मंगलवार को सीनेट में प्रस्ताव के पारित होने को डेमोक्रेट के लिए बड़ी जीत माना जा रहा है. हालांकि उनकी कोशिश थी कि हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव की तरह यहाँ भी वापसी की तारीख़ तय हो जाए लेकिन ऐसा हो न सका.

इस पूरे प्रस्ताव पर इस सप्ताह के अंत तक फ़ैसला होगा.

इसके ज़रिए ही इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में सेना की लड़ाई के लिए 120 अरब डॉलर का प्रावधान हो सकेगा.

राष्ट्रपति बुश सेना की वापसी के लिए टाइम टेबल तय करने के पक्ष में नहीं हैं.

उनका कहना है कि इससे अमरीकी सैनिकों को ज़रूरी संसाधन मुहैया कराने में देरी होगी.

बुश कहते रहे हैं कि इराक़ में 30 हज़ार अतिरिक्त सैनिक भेजने की रणनीति पर अमल के लिए और समय चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
सीनेट ने इराक़ पर बहस ठुकराई
17 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
बुश ने इराक़ पर वीटो की धमकी दी
08 मार्च, 2007 | पहला पन्ना
इराक़ में नए अमरीकी कमांडर
10 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>