|
बुश ने इराक़ पर वीटो की धमकी दी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति बुश ने कहा है कि अगर डेमोक्रैट इराक़ से सेना की वापसी के लिए समयसीमा तय करने का विधेयक लाते हैं, तो वे इसे 'वीटो' करेंगे. अमरीकी संसद के दोनों सदनों में बहुमत हासिल कर चुकी डेमोक्रैटिक पार्टी का कहना है कि अगस्त 2008 तक अमरीकी सेना को इराक़ छोड़ देना चाहिए. इसके लिए डेमोक्रैटिक पार्टी के नेता एक विधेयक का प्रारुप तैयार कर रहे हैं जिसे अमरीकी संसद के निचले सदन यानी प्रतिनिधि सभा में पेश किया जाना है. व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने कहा कि डेमोक्रैटिक पार्टी का मौजूदा रुख़ राजनीति पर आधारित है न कि इराक़ की परिस्थितियों पर. डेमोक्रैटिक पार्टी के रुख़ को बुश के लिए सीधी चुनौती के रुप में देखा जा रहा है. राष्ट्रपति बुश सैनिकों की वापसी के लिए कोई समयसीमा तय करने से इनकार कर चुके हैं. डेमोक्रैटिक पार्टी विधेयक को बजट से भी जोड़ने की कोशिश कर रही है जिसके तहत अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ में तैनात अमरीकी सेना के लिए लगभग 100 अरब डॉलर का प्रावधान है. इस बीच राष्ट्रपति जॉर्ज बुश लैटिन अमरीकी देशों की यात्रा के क्रम में ब्राज़ील पहुँच रहे हैं, जहाँ उनकी सुरक्षा के भारी इंतज़ाम किए गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी भेजे जाएंगे08 मार्च, 2007 | पहला पन्ना शाह अब्दुल्ला का शांति का आहवान07 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में शियाओं पर फिर हमला 07 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में आत्मघाती हमला, 26 की मौत07 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इराक़ी-ब्रितानी सेना की छापेमारी की जाँच05 मार्च, 2007 | पहला पन्ना बग़दाद में ज़बरदस्त धमाका, 30 की मौत05 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||