|
बग़दाद में ज़बरदस्त धमाका, 30 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में हुए एक आत्मघाती कार बम धमाके में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं. धमाका बग़दाद के एक व्यस्त बाज़ार के पास हुआ. ये हमला ऐसे समय हुआ है जब अमरीकी और इराक़ी सैनिक सद्र सिटी में व्यापक सुरक्षा अभियान चला रहे हैं. सद्र सिटी को शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र की महदी सेना का मज़बूत गढ़ माना जाता है. लेकिन महदी सेना इस अभियान का समर्थन कर रही है. बग़दाद से बीबीसी संवाददाता जिम म्यूर का कहना है कि राजधानी बग़दाद के मुतानाबी स्ट्रीट में यह धमाका हुआ जिसके पास ही एक व्यस्त किताब बाज़ार है. इस बाज़ार में काफ़ी सँकरी गलियाँ हैं और यहाँ सुबह से ही भीड़ रहती है. धमाका धमाका इतना ज़बरदस्त था कि कई दूकानों और गाड़ियों में आग लग गई. ये हमला ऐसे समय हुआ है जब अमरीकी और इराक़ी सेना बग़दाद में हिंसा रोकने के लिए अभियान में लगी है. अभियान में शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र की महदी सेना के मज़बूत गढ़ सद्र सिटी को भी शामिल किया गया है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अभियान शुरू होने के बाद जातीय हिंसा की छिटपुट घटनाओं में कमी आई है. लेकिन बग़दाद में हुए इस कार बम धमाके के कारण इस अभियान पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र का आरोप है कि ऐसे हमलों का निशाना शिया मुसलमान होते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'लौटने वाले सैनिकों के लिए आयोग बनेगा'03 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इराक़ सम्मेलन पर ईरान का रुख़ नरम28 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना रमादी में बम विस्फ़ोट, 18 बच्चों की मौत27 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में तेल बँटवारा क़ानून27 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ के सम्मेलन में अमरीका भी शामिल27 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'अमरीकी सुरक्षा योजना विफल होगी'26 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ी उप राष्ट्रपति हमले में बाल-बाल बचे26 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर युद्ध विरोधी प्रदर्शन24 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||