|
'लौटने वाले सैनिकों के लिए आयोग बनेगा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने घायल अमरीकी सैनिकों के इलाज पर उठे विवाद में हस्तक्षेप किया है और वे एक आयोग का गठन करेंगे जो अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ से लौटने वाले सैनिकों की देखरेख करेगा. विवाद इस विषय पर उठा है कि इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान से लौटने वाले घायल अमरीकी सैनिकों के इलाज पर उठा है. बीबीसी संवाददाता के अनुसार शनिवार को अपने रोडियो भाषण में राष्ट्रपति बुश कहने जा रहे हैं कि जिस तरह कुछ घायल सैनिकों का इलाज हुआ है वह स्वीकार्य नहीं है और इसीलिए एक आयोग का गठन किया जाएगा. व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर पहले से जारी बुश के भाषण की प्रति में कहा गया है, "ये सैनिक पूरे देश के शुक्रिया के हक़दार हैं और उन्हें देश में उपलब्ध बेहतरीन देखरेख मिलनी चाहिए." राजधानी वॉशिंगटन के वॉलटर रीड मेडिकल सेंटर में सैनिकों के इलाज से संबंधित बुरी स्थिति और लालफीताशाही के आरोपों के बाद रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी आर्मी सैक्रेटरी फ़्रैंसिस हार्वे और एक और अधिकारी जनरल जॉर्ज वेटमैन को इस्तीफ़ा देना पड़ा है. अमरीकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स का कहना था कि उन्हें ये देख काफ़ी निराशा हुई है कि सेना के कुछ अधिकारियों ने इस अस्पताल से संबंधित परेशानियों का समाधान नहीं किया. अमरीकी समाचार माध्यमों में भी सैनिकों के इलाज से संबंधित रिपोर्टों में काफ़ी आलोचना हुई है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'इराक़ पर सीरिया सहयोग दे सकता है'18 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना विद्राहियों को ख़त्म करेंगे : मलिकी15 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना विभिन्न हमलों में 17 की मौत15 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में मृतक संख्या 'साढ़े छह लाख'11 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||