|
इराक़ के सम्मेलन में अमरीका भी शामिल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका इराक़ में आयोजित होने वाले उस क्षेत्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने पर राज़ी हो गया है जिसमें सीरिया और ईरान के प्रतिनिधि आ रहे हैं. यह सम्मेलन इराक सरकार आयोजित कर रही है जिसमें इराक़ में हिंसा ख़त्म करने के उपायों पर चर्चा होनी है. पहले यह बैठक बिल्कुल क्षेत्रीय स्तर की होनी थी लेकिन इराक़ के विदेश मंत्री होश्यार ज़ेबारी ने कहा कि अमरीका और ब्रिटेन को शामिल किए जाने से ऐसी बातचीत होगी जिससे क्षेत्र में सही मायने में तनाव कम हो सकेगा. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि इराक़ एक ऐसा मुद्दा बने जिस पर सभी एक हो सकें न कि सभी इस मुद्दे पर आपस में लड़ें. अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस का कहना था ' हमें उम्मीद है कि सभी देश इस मौक़े का लाभ उठाएंगे और बैठक के दौरान इराक़ से अपने संबंध सुधारने पर ध्यान देंगे ताकि क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति बेहतर हो सके. ' अमरीका के एक अधिकारी ने साफ किया है कि इस बैठक के दौरान सीरिया या ईरान के प्रतिनिधियों से अलग अलग बातचीत करने की कोई योजना नहीं है. बीबीसी के वाशिंगटन संवाददाता का कहना है कि इस बैठक में अमरीका के शामिल होने का समाचार थोड़ा चौंकाने वाला है क्योंकि पिछले कुछ महीनों में बुश प्रशासन लगातार सीरिया और ईरान के ख़िलाफ बयान देता रहा है और इन दोनों देशों को इराक़ में चरमपंथी गतिविधियों को बढ़ावा देने का ज़िम्मेदार ठहराता रहा है. इस बैठक में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों और अरब लीग को भी शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में पाँच अमरीकी सैनिक मारे गए20 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना ब्रितानी सैनिकों की वापसी का स्वागत 22 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना अमरीकी सैनिक को सौ साल की जेल23 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना बग़दाद में बम विस्फोट, 42 की मौत24 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर युद्ध विरोधी प्रदर्शन24 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ी उप राष्ट्रपति हमले में बाल-बाल बचे26 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'अमरीकी सुरक्षा योजना विफल होगी'26 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||