|
बग़दाद में बम विस्फोट, 42 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में हुए एक बम धमाके में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य लोग घायल हो गए हैं. यह धमाका बग़दाद के पश्चिमी हिस्से में स्थित के मस्जिद के बाहर हुआ है. इराक़ी अधिकारियों ने बताया है कि शनिवार को हुई इस धमाके में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई है और 60 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि विस्फोट एक ट्रक के पिछले हिस्से में हुआ जो कि मस्जिद के बाहर स्थित था. हबानिया कस्बे में स्थित इस मस्जिद में जिस वक्त यह धमाका हुआ, उस वक्त लोग मस्जिद से नमाज़ के बाद वापस बाहर निकल रहे थे. यह धमाका ऐसे समय में हुआ है जब इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने कहा है कि राजधानी बग़दाद में दस दिन पहले शुरू किए गए एक विशेष सुरक्षा अभियान की बदौलत जातीय हिंसा में कमी आई है. नूरी अल मलिकी ने कहा कि 14 फ़रवरी को शुरू किए गए इस अभियान के दौरान 426 संदिग्ध चरमपंथियों को पकड़ा गया है और लगभग 400 चरमपंथी मारे भी गए हैं. उधर इस विस्फोट से पहले राजधानी बग़दाद में अलग-अलग हमलों में कम से कम सात लोग मारे गए और 30 से ज़्यादा घायल हो चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें हिंसा में कमी का दावा, धमाका भी24 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना अमरीकी सैनिक को सौ साल की जेल23 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना सेना के साथ इराक़ जाएंगे राजकुमार हैरी22 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ स्थिति पर ब्लेयर का रुख़ कड़ा22 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में ब्रितानी सैनिक घटेंगे21 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||