|
इराक़ में ब्रितानी सैनिक घटेंगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने घोषणा की है कि इराक़ में तैनात ब्रितानी सैनिकों की संख्या में कटौती की जाएगी. टोनी ब्लेयर ने संसद में बताया कि सैनिकों की संख्या में 1600 की कटौती की जाएगी. इराक़ में कुल 7100 ब्रितानी सैनिक तैनात हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 तक इराक़ में ब्रितानी सैनिक रहेंगे ताकि ईरान की साथ लगी सीमा को सुरक्षित बनाया जा सके और इराक़ियों को ज़रुरत पड़ने पर समर्थन दे सकें. ब्रितानी सैनिकों की संख्या में प्रस्तावित कटौती ऐसे समय की गई है जब इराक़ में 21500 और अमरीकी सैनिक भेजे जा रहे हैं.
टोनी ब्लेयर ने कुछ दिन पहले बीबीसी से बातचीत में कहा था कि बसरा में सुरक्षा ज़िम्मेदारी इराक़ियों को देने का ब्रिटेन का अभियान सफल रहा है. अमरीका में व्हाइट हाउस ने इस बात की पुष्टि की है कि जॉर्ज बुश और टोनी ब्लेयर ने इस योजना के बारे में मंगलवार को बात की थी. एक प्रवक्ता ने कहा, "अमरीका भी इस लक्ष्य को मानता है कि सारी ज़िम्मेदारी इराक़ी सुरक्षा बलों को सौंपी जानी है और अमरीकी सैनिकों की संख्या में कमी करनी है." अक्तूबर में ब्रितानी सैन्य प्रमुख सर रिचर्ड डन्नाट ने कहा था कि इराक़ में ब्रितानी सैनिकों की मौजूदगी से सुरक्षा समस्याएँ बढ़ रही हैं और उन्हें जल्द वहाँ से निकल जाना चाहिए. लेकिन इराक़ के उप प्रधानमंत्री ने पिछले हफ़्ते कहा है कि बसरा सारी ज़िम्मेदारी लेने के लिए अभी पूरी तरह तैयार नहीं है. मार्च 2003 के बाद से कुल 132 ब्रितानी सैनिक इराक़ में मारे जा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्रिटेन इराक़ में हिम्मत नहीं हारेगा: ब्लेयर23 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना सैनिकों की वापसी की घोषणा संभव20 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'सैन्य शक्ति के प्रयोग के लिए तैयार रहें'13 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'ब्लेयर भी मानते हैं जो हुआ ग़लत हुआ'07 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना टोनी ब्लेयर से पुलिस पूछताछ01 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ को हर तरह का सहयोग देंगे: ब्लेयर17 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना बुश-ब्लेयर मुलाकात, इराक़ मुख्य मुद्दा07 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||