|
सैनिकों की वापसी की घोषणा संभव | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर बुधवार को संसद में दक्षिणी इराक़ से ब्रितानी सैनिकों की वापसी के कार्यक्रम की घोषणा कर सकते हैं. बुधवार को संसद के निचले सदन, हाउस ऑफ़ कॉमंस में प्रधानमंत्री दक्षिणी इराक़ से सैनिकों की वापसी के कार्यक्रम के प्रथम चरण की जानकारी दे सकते हैं. इस ख़बर का हवाला देते हुए ब्रिटेन के कुछ समाचार पत्रों में सैनिकों की पहले चरण में शीघ्र ही वापसी की बात कही गई थी. समाचार पत्रों में कहा गया था कि अगले कुछ हफ्तों में ही क़रीब 1000 ब्रितानी सैनिकों की वापसी हो सकती है. इसके बाद वर्ष के अंत तक तीन हज़ार और ब्रितानी सैनिक वतन लौट सकते हैं. इराक़ में सात हज़ार ब्रितानी सैनिक तैनात हैं. बताया जा रहा है कि समाचार माध्यमों की इस ख़बर का प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कोई खंडन नहीं किया गया है. बीबीसी के राजनीतिक संवाददाता का कहना है कि पिछले कुछ समय से ऐसी घोषणा की प्रतीक्षा की जा रही है. हालांकि उन्होंने कहा कि इस संभावित घोषणा के आधार पर फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता है कि वर्ष 2008 के अंत तक सभी ब्रितानी सैनिक वापस लौट आएंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें टोनी ब्लेयर से पुलिस पूछताछ01 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'ब्रिटेन की इराक़ नीति से ईसाई ख़तरे में'23 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ को हर तरह का सहयोग देंगे: ब्लेयर17 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना ब्रिटेन ने रक्षा सौदे की जाँच रोकी14 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना बुश-ब्लेयर मुलाकात, इराक़ मुख्य मुद्दा07 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||