|
'ब्रिटेन की इराक़ नीति से ईसाई ख़तरे में' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन में एंग्लिकन चर्च के प्रमुख डॉक्टर रोवान विलियम्स ने ब्रितानी सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने इराक़ में अपनी नीति के कारण मध्य पूर्व में रह रहे ईसाइयों को ख़तरे में डाल दिया गया है. रोवान विलियम्स केंटरबरी के आर्चबिशप हैं. उन्होंने कहा कि मध्य पूर्व में ईसाइयों पर हमले बढ़े हैं. डॉक्टर विलियम्स इस समय मध्य पूर्व के दौरे पर हैं. उनके साथ रोमन कैथोलिक चर्च के नेता कार्डिनल कोरमैक मरफी ओ कॉनर भी हैं. दोनों ने पश्चिमी तट में इसराइल की बनाई हुई चौकियों पर भी चिंता व्यक्त की. बीबीसी रेडियो फ़ोर के साथ बातचीत में डॉक्टर विलियम्स ने कहा, "इसमें कोई शक नहीं कि इराक़ पर हमले के बाद वहाँ के ईसाइयों का जीवन मुश्किल हो गया है." हमले उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान इराक़ में ईसाई पादरियों पर हमले बढ़े हैं और कुछ की तो हत्या भी कर दी गई है. डॉक्टर विलियम्स ने कहा कि इस कारण इराक़ से ईसाई भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि सद्दाम हुसैन सरकार के पतन के बाद स्थितियाँ और ख़राब हो गई हैं. कुछ दिन पहले टाइम्स अख़बार के साथ बातचीत में डॉक्टर विलियम्स ने कहा था कि ब्रितानी मंत्रियों ने उस चेतावनी की अनदेखी की जिसमें कहा गया था कि मध्य पूर्व में ईसाइयों को पश्चिम की कार्रवाई का समर्थक माना जाएगा. डॉक्टर विलियम्स का कहना है कि इराक़ युद्ध के पहले दी गई चेतावनियों के बावजूद ब्रितानी सरकार ने ईसाइयों की सुरक्षा के लिए कोई रणनीति नहीं बनाई. उन्होंने इस पर चिंता व्यक्त की कि इराक़ में ईसाइयों की आबादी कम होती जा रही है और बड़ी संख्या में लोग वहाँ से पलायन कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ी पुलिस पर ब्रितानी फ़ौज का छापा22 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'नुक़सान के बावजूद इराक़ युद्ध सार्थक'22 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना अल-सद्र फिर सरकार में लौटने को राज़ी22 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना चार अमरीकी सैनिकों पर हत्या का आरोप21 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना नजफ़ की सुरक्षा इराक़ी बलों के हवाले20 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना बुश ने माना- इराक़ में जीत नहीं रहे20 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना सेना का आकार बढ़ाने पर विचार-बुश20 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ में विफल हुए तो संकट बढ़ेगा'19 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||