|
इराक़ी पुलिस पर ब्रितानी फ़ौज का छापा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सैकड़ों ब्रितानी सैनिकों ने बसरा शहर में इराक़ी पुलिस कार्यालय पर छापा मारकर सात अधिकारियों को बंदी बनाया है. इन पर भ्रष्ट होने का आरोप है. एकदम सुबह टैंकों के साथ हुई इस कार्रवाई में ब्रितानी सेना ने दक्षिणी शहर बसरा में गंभीर अपराध शाखा में छापा मारा. यह कार्रवाई ऐसे समय पर हुई है जब अमरीका के नए रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने अपनी इराक़ यात्रा ख़त्म की है. वे इराक़ पर नई नीति तैयार करने की संभावनाएँ तलाशने आए थे. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति बुश पर संसद का दबाव है कि वे इराक़ पर नई नीति की घोषणा करें लेकिन बुश का कहना है कि वे जनवरी में ऐसा करेंगे. इस बीच अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने नुक़सान के बावजूद इराक़ के युद्ध को 'सार्थक' ठहराया है. छापा बसरा में ब्रितानी सैनिकों का कहना है कि इराक़ी पुलिस के कुछ कमांडर एक आत्मघाती दस्ता और कई आपराधिक गतिविधियाँ चला रहे थे और अब तक इसे बचाया जा सका था. एक सैन्य प्रवक्ता का कहना है कि जिस दस्ते पर छापा मारा गया है उस पर आरोप है कि वे गंभीर अपराधों से निपटने के बदले ख़ुद ही उसमें लिप्त थे. मेजर चार्ल्स बर्बब्रिज ने कहा, "इराक़ी पुलिस बल में आपराधिक संगठनों के कई लड़ाके घुस गए हैं. ये वे लोग हैं जो राजनीतिक और आपराधिक लाभ उठाना चाहते हैं." उनका कहना है कि गंभीर अपराधों से निपटने वाली शाखा इसका केंद्र बन गई है. इसी शाखा के लोगों पर शक है कि छह हफ़्ते पहले पुलिस अकादमी में 17 लोगों की मौत के पीछे भी यही लोग रहे होंगे. फ़ौज का कहना है कि सबसे ताज़ा घटना में एक गश्ती दल पर हमला किया गया था जिसमें एक अमरीकी सैनिक की मौत हो गई थी. छापे में फ़ौज ने कम्यूटर डिस्क और हार्ड ड्राइव जब्त किए हैं जिनका उपयोग आगे की जाँच के लिए और सबूत के तौर पर किया जाएगा. ब्रितानी फ़ौज के प्रवक्ता का कहना है कि इराक़ी पुलिस सेवा को ठीक करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण क़दम है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'नुक़सान के बावजूद इराक़ युद्ध सार्थक'22 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना अल-सद्र फिर सरकार में लौटने को राज़ी22 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ में विफल हुए तो संकट बढ़ेगा'19 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना कोई जादुई फ़ॉर्मूला नहीं है: इराक़ रिपोर्ट 06 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'काम पूरा होने तक इराक़ में रहेगी सेना'30 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ गृहयुद्ध की कगार पर: कोफ़ी अन्नान28 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में मस्जिदों पर हमले, 53 की मौत24 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||