|
इराक़ गृहयुद्ध की कगार पर: कोफ़ी अन्नान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने चेतावनी दी है कि इराक़ गृहयुद्ध की कगार पर है और यदि इराक़ को गृहयुद्ध से बचाना है तो वहाँ बहुत महत्वपूर्ण कार्रवाई की ज़रुरत है. न्यूयॉर्क में पत्रकारों से बात करते हुए अन्नान का कहना था कि यदि स्थिति को ख़राब होने से नहीं रोका गया तो - "हम उस स्थिति (गृहयुद्ध) में पहुँच सकते हैं; हम लगभग उसी स्थिति में हैं." लेकिन अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्टीफ़न हैडली ने इसका खंडन करते हुए कहा कि इराक़ की स्थिति स्पष्ट तौर पर एक नए दौर में हैं. उनका कहना था कि इराक़ में बढ़ती साम्प्रदायिक हिंसा इस दौर का प्रतीक है. पिछला हफ़्ता वर्ष 2003 में इराक़ पर अमरीकी हमले के बाद जबसे ज़्यादा हिंसा से भरा सप्ताह रहा है. वहाँ पिछले हफ़्ते बम हमलों में 200 से ज़्यादा लोगों के मारे जाने के बाद राजधानी बग़दाद में तीन दिन का कर्फ़्यू लगा दिया गया था और इसी कारण से इराक़ी राष्ट्रपति जलाल तालाबानी की ईरान यात्रा स्थगित कर दी गई थी. उधर तेहरान में ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद और ईराक़ी राष्ट्रपति तालाबानी की बातचीत हुई है.
राष्ट्रपति अहमदीनेजाद ने ईराक़ को आश्वासन दिया है कि वह ईरान में स्थिति बेहतर करने के लिए जो कुछ भी ज़रूरी हो वह करने के लिए तैयार है. अमरीका और ब्रिटेन ने बार-बार ईरान पर आरोप लगाया है कि वह इराक़ में स्थिति बेहतर बनाने के रास्ते में रोड़े अटका रहा है. लेकिन बीबीसी के तेहरान संवाददाता का कहना है कि ईरान की सरकार अब ईराक़ में बढ़ती हिंसा के बारे में चिंतित लग रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें कुर्दों की हत्या मामले में सद्दाम की पेशी27 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी राजनेताओं पर बरसे मलिकी26 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में हिंसा की अमरीका ने निंदा की24 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में कई धमाके, 150 की मौत23 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में अक्तूबर में 3700 मारे गए22 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना ब्रिटेन बसरा का नियंत्रण सौंपे सकता है22 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ सीरिया में कूटनीतिक संबंध बहाल21 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||