|
इराक़ में हिंसा की अमरीका ने निंदा की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यालय ने पिछले दो दिनों से इराक़ में हो रही हिंसा की निंदा की है. हिंसा की कई घटनाओं में ढाई सौ से अधिक लोगों की जानें जा चुकी हैं. शुक्रवार को बग़दाद में सुन्नी मस्जिदों पर हुए हमले में कम से कम 31 लोग मारे गए थे जबकि तलाफ़र में भी आत्मघाती हमलों में 22 लोग मारे गए. इससे पहले गुरुवार को बग़दाद के शिया बहुल सद्र सिटी इलाक़े में तीन आत्मघाती कार बमों और मोर्टार हमलों में 200 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. गुरुवार को सद्र सिटी में हुई व्यापक हिंसा के बाद सुन्नी मस्जिदों पर हमलों को बदले की कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है. मुलाक़ात होगी ही अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस के प्रवक्ता स्टॉक स्टैंज़ेल ने कहा 'आतंकवादी' निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं यह अफ़सोस की बात है.
उन्होंने कहा कि यह एक लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई सरकार को हटाने की निर्लज्ज कोशिश है जो कभी सफल नहीं होने वाली है. प्रवक्ता ने कहा कि इस ताज़ा हिंसा से अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी अल मिलिकी के बीच अगले हफ़्ते जॉर्डन में होने वाली मुलाक़ात में कोई बाधा नहीं आएगी. उल्लेखनीय है कि इराक़ के शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र के समर्थकों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश से मुलाक़ात की तो वे कैबिनेट से अलग हो जाएँगे और संसद का भी बहिष्कार करेंगे. नूरी अल मलिकी अगले सप्ताह राष्ट्रपति जॉर्ज बुश से मिलने वाले हैं. सद्र समर्थकों का कहना है कि गुरुवार को सद्र सिटी में हुई हिंसा के लिए अमरीकी सैनिक ज़िम्मेदार हैं. उनका कहना है कि उनके पास अमरीकी सैनिकों और सुन्नी चरमपंथियों के बीच साँठ-गाँठ होने के सबूत हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में मस्जिदों पर हमले, 53 की मौत24 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में कई धमाके, 150 की मौत23 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना हत्या के लिए सैनिक को जेल16 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में पाँच विदशी नागरिक अगवा17 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी शहर हिला में धमाका, 22 की मौत19 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ के स्वास्थ्य उपमंत्री का अपहरण19 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में अक्तूबर में 3700 मारे गए22 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||