|
इराक़ के स्वास्थ्य उपमंत्री का अपहरण | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद से आ रही रिपोर्टों के मुताबिक़ इराक़ के स्वास्थ्य उपमंत्री अम्मार अल सफ़र का उनके घर से अपहरण कर लिया गया है. बड़ी संख्या में बंदूकधारी कई गाड़ियों में बग़दाद के सुन्नी बहुल इलाक़े में स्थित उनके घर पर पहुँचे और उन्हें पकड़ कर ले गए. अम्मार अल सफ़र दावा पार्टी के सदस्य हैं. प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी भी इसी पार्टी से जुड़े हुए हैं. इराक़ में पिछले कुछ दिनों से अपहरण की घटनाएँ बढ़ गई हैं. पिछले हफ़्ते बंदूकधारियों ने शिक्षा मंत्रालय से कई लोगों का अपरहण कर लिया था. इराक़ के उच्च शिक्षा मंत्री के अनुसार अपहृत 150 लोगों में से आधे अभी भी अपहर्ताओं के चंगुल में ही हैं. अपहरण की घटनाएँ पिछले दिनों दक्षिणी इराक़ से अपहृत पाँच विदेशी नागरिकों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. इनमें से चार अमरीकी और एक ऑस्ट्रियाई नागरिक है.
इस बीच इराक़ में हिंसा का दौर जारी है. रविवार को हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में 40 से ज़्यादा लोग मारे गए. हिला शहर में एक आत्मघाती धमाके में 22 लोगों की मौत हो गई. हिला में आत्मघाती हमलावर ने काम की तलाश में इकट्ठा मज़दूरों को अपना निशाना बनाया. कार से वहाँ पहुँचे हमलावर ने मज़दूरों को काम के लिए बुलाया और जब वे उसकी कार के पास आए तो ज़ोर का धमाका हो गया. इस धमाके में 22 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए. रविवार को हुई एक अन्य घटना में पूर्वी बग़दाद के शिया बहुल इलाक़े में बस स्टेशन के पास तीन कार बम धमाके हुए. इन धमाकों में 10 लोग मारे गए और 45 लोग घायल हो गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'बयान का ग़लत मतलब निकाला गया'18 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में पाँच विदशी नागरिक अगवा17 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना मुस्लिम विद्वान की गिरफ़्तारी का वारंट17 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ मसले पर ईरान से बातचीत संभव'16 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना हत्या के लिए सैनिक को जेल16 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी मंत्री ने विरोध में इस्तीफ़ा दिया16 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी सैनिक ने आरोप स्वीकार किए15 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना रम्सफ़ेल्ड पर युद्धापराध जाँच की माँग14 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||