|
इराक़ी मंत्री ने विरोध में इस्तीफ़ा दिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के उच्च शिक्षा मंत्री आबिद दायब अल उजैली ने कहा है कि दो दिन पहले शिक्षा मंत्रालय के परिसर से जिन लोगों का अपहरण किया गया था, हो सकता है कि उनमें से कुछ को प्रताड़ित करने के बाद मार दिया गया हो. उजैली ने इस घटना पर अपना विरोध प्रकट करते हुए इस्तीफ़ा दे दिया है. ग़ौरतलब है कि गत मंगलवार को बग़दाद के केंद्रीय इलाक़े में शिक्षा मंत्रालय की इमारत से कुछ बंदूकधारियों ने अनेक लोगों का सामूहिक अपहरण कल लिया था जिनमें से कुछ तो रिहा हो गए हैं लेकिन अपहृत लोगों की संख्या के बारे में अब भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है. इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने दावा किया है कि अगवा किए गए लगभग सभी लोग रिहा हो चुके हैं लेकिन उच्च शिक्षा मंत्री ने इसके उलट दावा करते हुए कहा है कि ऐसा लगता है कि कुछ लोगों को प्रताड़ित करने के बाद मार दिया गया होगा. इससे पहले ख़बरें आई थीं कि अगवा किए गए लगभग सभी लोगों को बिना किसी नुक़सान के रिहा कर दिया गया है. उच्च शिक्षा मंत्री अल उजैली ने कहा है कि जिन लोगों को रिहा किया गया है उन्होंने बताया है कि जिन लोगों को अब भी बंदी बनाकर रखा गया है उनकी पिटाई भी की गई है. मंत्री ने कहा है कि जिन लोगों को रिहा किया गया उन्हें भी प्रताड़ित किया गया है और रिहा हुए कुछ लोगों की उनसे बात भी हुई है. मंत्री अल उजाली ने कहा है कि जिन लोगों को अगवा किया गया था उनमें से लगभग 70 अब भी लापता हैं. उन्होंने कहा कि वह इसलिए अपने पद से हट रहे हैं क्योंकि इराक़ में कोई प्रभावी सरकार नहीं है. उच्च शिक्षा मंत्री अल उजैली सुन्नी समुदाय से हैं और उनका कहना है कि दिन-दहाड़े एक सरकारी इमारत से लोगों को अगवा किए जाने की इस घटना की जाँच इसलिए मुश्किल बनाई जा रही है क्योंकि इसमें कुछ सुरक्षा बलों का हाथ होने का संदेह सामने आया है. इस बीच राजधानी बग़दाद में ताज़ा हिंसक घटनाओं में कुछ बंदूकधारियों ने एक बेकरी में काम करने वाले लगभग आठ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. तीन अन्य लोगों की मौत बग़दाद में ही अन्य स्थानों पर बम धमाकों में हुई है. उधर पुलिस को चार ऐसे शव मिले हैं जिन्हें गोली मारी गई थी और उनकी आँखों पर पट्टी बंधी थी. अमरीकी सेना ने भी अपने चार सैनिकों की मौत की पुष्टि की है. | इससे जुड़ी ख़बरें बग़दाद में आत्मघाती हमला, 10 की मौत13 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में शुक्रवार को पूरे दिन का कर्फ़्यू21 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में बसों पर हमला, 12 मरे12 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना कूफ़ा में कार बम धमाका, 54 की मौत18 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में रुसी बंधकों की हत्या26 जून, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में मज़दूरों का अपहरण करके हत्या14 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||