|
इराक़ में रुसी बंधकों की हत्या | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अल क़ायदा से जुड़े एक चरमपंथी संगठन मुजाहिदीन शूरा काउंसिल ने रुसी दूतावास के चार अपह्त कर्मचारियों की हत्या कर दी है. दूतावास कर्मचारियों का तीन हफ्ते पहले बग़दाद में अपहरण कर लिया गया था. इंटरनेट पर लगाए एक वीडियो संदेश में चारों कर्मचारियों को अपना बयान देते दिखाया गया है. इस बयान के बाद वीडियो में एक कर्मचारी की हत्या करते हुए, एक कर्मचारी का शव और तीसरे कर्मचारी को गोली मारते हुए दिखाया गया है. चरमपंथी संगठन ने अपने संदेश में कहा है कि रुस चेचन्या में मुसलमानों के साथ जो कर रहा है उसका बदला लेते हुए दूतावास कर्मचारियों से लिया गया है. रुस की सरकार ने इन रुसी नागरिकों की मौतों की पुष्टि नहीं की है और न ही स्वतंत्र रुप से इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि हो सकी है. मॉस्को रेडियो पर सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा अभी तक इराक़ में उनके सूत्रों ने रुसी बंधकों के मारे जाने की पुष्टि नहीं की है. उनका कहना था " विदेश मंत्रालय हर संभव कोशिश कर रहा है जानकारी जुटाने की और इस ख़बर की सच्चाई जानने की." बग़दाद में इन रुसी कर्मचारियों का उस समय अपहरण किया गया जब वे कार से जा रहे थे. इस हमले में पांचवे कर्मचारी की मौत हो गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'माँगे पूरी करने के लिए आठ दिसंबर की समयसीमा'02 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना अपहर्ताओं का एक और वीडियो आया03 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना पूर्व शिक्षक ने आत्मसमर्पण किया09 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में पश्चिमी बंधक रिहा कराए गए23 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में रूसी बंधकों को मारने की धमकी21 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||