BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पूर्व शिक्षक ने आत्मसमर्पण किया
फ़्रांसीसी स्कूल
जहाँ बंधकों को बनाया गया था उस इमारत की पुलिस ने घेराबंदी कर ली थी
पुलिस ने कहा है कि फ़्रांस में जिस पूर्व शिक्षक ने कुछ विद्यार्थियों को बंधक बना लिया था, उसने ख़ुद को पुलिस के हवाले कर दिया है.

इस पूर्व शिक्षक ने 21 विद्यार्थियों और दो अन्य लोगों को बंधक बना लिया था.

पुलिस का कहना है कि सभी बंधक सुरक्षित है. घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने कहा है कि पूर्व शिक्षक के पास जो हैंडगन थी वो नकली थी.

क्षेत्रीय सुरक्षा प्रमुख ने बताया कि सुरक्षा बल बिना हिंसा के बंधकों को छुड़ाने में सफल रहे.

इस व्यक्ति ने ख़ुद को और बंधकों को स्कूल की एक कक्षा में बंद किया हुआ था. बंधकों में 16 से 18 वर्ष तक के बच्चे शामिल थे.

जिस व्यक्ति ने विद्यार्थियों के बंधक बनाया था वो पिछले दो सालों से बेरोज़गार था. 33 वर्षीय ये व्यक्ति पहले एक स्कूल में शिक्षक था पर दो साल पहले उसकी नौकरी चली गई थी.

माना जा रहा है कि ये पूर्व शिक्षक दोपहर के समय स्कूल में आया.

माना जा रहा है कि ये व्यक्ति रोज़गार ढूँढने में आ रही दिक्कतों को लेकर विरोध दर्ज करवा रहा था.

पुलिस ने मुताबिक ये पूर्व शिक्षक फ़्रांस के पूर्व शिक्षा मंत्री और स्थानीय मेयर से बात करना चाहता था.

कोलबर्ट डे टोर्सी स्कूल की रिसेपशनिस्ट ने बीबीसी को बताया, "हमने इस पूर्व शिक्षक को स्कूल के अंदर आने दिया क्योंकि हम उसे जानते थे और अंदर आते समय वो बिल्कुल सामान्य दिख रहा था."

जहाँ विद्यार्थियों को बंधक बनाया गया था उस स्कूल को खाली करवा लिया गया था.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>