|
बग़दाद में आत्मघाती हमला, 10 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तरी बग़दाद में एक मिनी बस हुए आत्मघाती हमले में 10 लोग मारे गए हैं. अधिकारियों ने बताया है कि इस हमले में 17 अन्य घायल भी हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक़ ये आत्मघाती हमला शिया बहुल इलाक़े शाब में हुआ. पुलिस ने बताया है कि जब ये मिनी बस एक चर्च के पास से गुज़र रही थी उसी समय उसमें धमाका हो गया. राजधानी बग़दाद के ही एक अन्य इलाक़े में बंदूकधारियों ने उप राष्ट्रपति आदिल अब्दुल महदी के सुरक्षा गार्डों को निशाना बनाया. इस हमले में दो लोग मारे गए और एक अन्य घायल हो गया. उस समय उप राष्ट्रपति अब्दुल महदी उनके साथ नहीं थे. धमाका राजधानी बग़दाद में ही इराक़ी रक्षा मंत्रालय के बाहर भी एक धमाका हुआ. इस धमाके में एक व्यक्ति घायल हुआ है. उत्तरी बग़दाद में एक पुलिस ब्रिगेडियर की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मूसल में एक इराक़ी कैमरामैन की गोली मार कर हत्या कर दी गई. दूसरी ओर दीवानिया प्रांत में अमरीकी सैनिकों की सहायता से इराक़ी पुलिस ने एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया है. सुरक्षाकर्मी 10 शिया यात्रियों को अगवा करने वाले ग्रुप की तलाश कर रहे हैं. इस बीच अमरीकी सेना का कहना है कि उन्होंने राजधानी बग़दाद के कई हिस्सों में छापे के दौरान आठ चरपमंथियों को मार दिया है. सेना के अनुसार इस अभियान में 41 चरमपंथियों को गिरफ़्तार भी किया गया है. अमरीकी सेना का दावा है कि इन चरमपंथियों का संबंध इराक़ स्थित अल क़ायदा से है. रविवार को भी राजधानी बग़दाद में हुए दो आत्मघाती बम धमाकों में 35 लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें बग़दाद में बसों पर हमला, 12 मरे12 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में विस्फोट, आठ मरे11 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'सद्दाम को फाँसी देने से हिंसा और बढ़ेगी'10 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ में आत्मघाती हमला, 10 की मौत'06 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना शिया मस्जिद में धमाका, 11 की मौत16 जून, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में कई धमाके, 23 लोगों की मौत20 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना आत्मघाती हमले में पुलिस निशाना 29 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||