|
बग़दाद में विस्फोट, आठ मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बग़दाद के भीड़ भरे बाज़ार में दो बमों के फटने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है और 30 अन्य घायल हो गए हैं. इराक़ के सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि ये विस्फोट मध्य बग़दाद में हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि दोनों विस्फोट कार बमों से किए गए और दोनों ही लगभग एक साथ फटे. पुलिस का कहना है कि मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है. इसके अलावा उत्तरी बग़दाद में एक पुलिस स्टेशन पर एक आत्मघाती कार बम हमला हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा इराक़ी शहर हिल्ला में अमरीकी सरकार के कार्यालय पर मोर्टार से हमला किया गया जिससे परिसर में आग लग गई. हिंसा बढ़ी शनिवार को विस्फोट शोरजा थोक बाज़ार में हुआ है. इराक़ के गृहमंत्रालय का कहना है कि इस बाज़ार में पहले भी कई विस्फोट हो चुके हैं. सद्दाम हुसैन को फाँसी की सज़ा सुनाए जाने के बाद जब कर्फ्यू हटाया गया तब से अब तक कई बाज़ारों में विस्फोट हो चुके हैं. बुधवार को एक भीड़ भरे बाज़ार में हुए दो विस्फोटों से 10 लोग मारे गए थे. गुरुवार को बग़दाद में लगातार कई विस्फोटों से 18 लोग मारे गए थे और कई लोग घायल हो गए थे. पिछले कुछ दिनों में बग़दाद सहित इराक़ के कई हिस्सों में हिंसा की घटनाएँ बढ़ी हैं और चार दिनों में इराक़ में क़रीब सौ लोग मारे जा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'सद्दाम को फाँसी देने से हिंसा और बढ़ेगी'10 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ युद्ध के कारण डेढ़ लाख की मौत'10 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ नीति में बदलाव के संकेत10 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'सद्दाम को साल के अंत तक सज़ा'08 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में बम धमाका, 17 लोग मारे गए 07 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना बाथ पार्टी सदस्यों की नौकरी बहाल होगी06 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन को मौत की सज़ा05 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||