|
बाथ पार्टी सदस्यों की नौकरी बहाल होगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि संविधान में इसका प्रावधान कर दिया गया है कि सद्दाम हुसैन की बाथ पार्टी के सदस्य फिर से सरकारी नौकरी पर बहाल हो सकेंगे. तीन साल पहले अमरीकी हमले के बाद सद्दाम हुसैन की सरकार के अपदस्थ हो जाने के बाद बाथ पार्टी के सदस्यों को अमरीकी प्रशासक पॉल ब्रेमर ने बर्खास्त कर दिया था. इराक़ को बाथ प्रभाव से मुक्त करने के लिए बनी सुप्रीम नेशनल कॉउंसिल के प्रमुख अली अल-लैमी का कहना है कि इस प्रावधान से कोई दस लाख लोगों की सरकारी नौकरी पर बहाली हो सकती है. ये सब मुख्य रुप से सुन्नी अल्पसंख्यक समुदाय से हैं. कहा गया है कि सद्दाम हुसैन के साथ अपराध में शामिल बाथ पार्टी के 15 सौ शीर्ष पदाधिकारियों को इस सुविधा से अलग रखा जाएगा. संवाददाताओ का कहना है कि इराक़ी प्रशासन पर ऐसा करने के लिए अमरीकी दबाव है क्योंकि अमरीका का मानना है कि ऐसा करके सुन्नियों को इराक़ के पुनर्निर्माण में भागीदार बनाया जा सकेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें सद्दाम हुसैन: ज़िंदगी का सफ़र05 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ियों की बैठक में तीखे मतभेद19 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना बाथ के सदस्यों को मिल सकती है नौकरी23 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना बाथ पार्टी के लोग हटेंगे16 मई, 2003 | पहला पन्ना कितनी अहम है बाथ पार्टी?29 मार्च, 2003 | पहला पन्ना सद्दाम के क़रीबी13 नवंबर, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||