|
इराक़ियों की बैठक में तीखे मतभेद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के विभिन्न समुदायों के बीच सुलह-सफ़ाई के लिए मिस्र की राजधानी काहिरा में चल रही बैठक में तीखे मतभेद उभर कर सामने आए हैं. इस बैठक में इराक़ के कई धार्मिक और राजनीतिक नेता हिस्सा ले रहे हैं. बैठक में इराक़ के कुर्द और शिया नेताओं ने बाथ पार्टी से संबधित लोगों को सम्मेलन से बाहर रखने की माँग उठाई. इस माँग के बाद उन पर असहनशील होने का आरोप लगाया गया. बैठक में एक प्रतिनिधि ने ये भी कहा कि इराक़ी नेता अमरीका की हाथ में ‘कठपुतली’ की तरह हैं. इसके बाद कुर्द और शिया नेताओं ने कुछ देर के लिए बैठक से वॉकआउट कर किया. हालांकि बाद में प्रतिनिधि ने माफ़ी माँग ली. अरब लीग इराक़ में शियाओं की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के नेता अब्दुल अज़ीज़ अल हाकिम ने बैठक में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया. तीन दिन की ये बैठक अरब लीग ने आयोजित की है और इसमें कई पड़ोसी देशों के विदेश मंत्री भी भाग ले रहे हैं. बैठक का मकसद इराक़ के सिलसिले में अगले साल होने वाले बड़े सम्मेलन के लिए मुद्दे, उसकी तारीख़ और जगह तय करना है. ये पहला मौका है जब अरब लीग इराक़ में शांति स्थापना की कोशिश में जुटी है. इराक़ और अमरीका अरब लीग के अब तक के रवैये की आलोचना करते रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ग्वांतनामो की वैधानिकता पर चिंता19 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना बग़दाद धमाके में 11 की मौत19 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना बग़दाद में धमाके, 75 लोग मारे गए18 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना दुर्व्यवहार के मामले बर्दाश्त नहीं :अमरीका17 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना 'इराक़ में राष्ट्रीय सुलह-सफ़ाई की ज़रूरत'12 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना बग़दाद में धमाका, 30 की मौत10 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना अरब देश सैनिक नहीं भेजेंगे05 अगस्त, 2003 | पहला पन्ना इराक़ पर अरब देशों की बैठक18 अप्रैल, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||