BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 10 नवंबर, 2006 को 14:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'इराक़ युद्ध के कारण डेढ़ लाख की मौत'
इराक़
इराक़ में जातीय हिंसा भी ज़ोर पकड़ रही है
इराक़ के स्वास्थ्य मंत्री अली अल शामरी का कहना है कि अभी तक युद्ध में डेढ़ लाख नागरिक मारे गए हैं. ये संख्या उस आँकड़े से तीन गुना ज़्यादा है, जो पहले स्वीकार किया गया था.

स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि यह आँकड़ा मुर्दाघरों और अस्पतालों में लाए जाने वाले शवों के आधार पर है. इराक़ में अमरीकी कार्रवाई शुरू होने के बाद से अभी तक कितने लोग मारे गए हैं- इसे लेकर हमेशा विवाद रहा है.

आँकड़े 50 हज़ार से छह लाख 50 हज़ार तक बताए जाते हैं. अभी तक किसी आधिकारिक आँकड़ों को सार्वजनिक नहीं किया गया है.

लेकिन वियना के दौरे पर गए इराक़ी स्वास्थ्य मंत्री अली अल शामरी का कहना है कि उन्होंने डेढ़ लाख की जो संख्या बताई है, वह सरकारी मुर्दाघरों और अस्पतालों में लाए जाने वाले शवों की संख्या पर आधारित है.

लैंसेट का अध्ययन

अक्तूबर में ब्रितानी मेडिकल जर्नल द लैंसेट ने एक अध्ययन के हवाले से कहा था कि युद्ध के कारण छह लाख 55 हज़ार इराक़ी मारे गए हैं. ये आँकड़ा कई अन्य आकलनों से काफ़ी ज़्यादा था.

लैंसेट के इस अध्ययन को अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और अन्य अमरीकी अधिकारियों ने यह कहते हुए ठुकरा दिया था कि यह विश्वसनीय नहीं है.

इससे पहले आधिकारिक तौर पर जो आकलन स्वीकार किया गया था, उसके मुताबिक़ क़रीब 50 हज़ार इराक़ी मारे गए हैं. लेकिन ये आँकड़े भी इराक़ी संस्थानों और मीडिया रिपोर्टों के आधार पर थे.

गुरुवार को राजधानी बग़दाद के केंद्रीय मुर्दाघर के प्रमुख ने कहा था कि उन्हें विद्रोही और जातीय हिंसा के शिकार 60 लोगों के शव प्रतिदिन मिलते हैं.

इस बीच इराक़ में हिंसा का दौर जारी है. अमरीकी सेना का कहना है कि उसके तीन सैनिक अलग-अलग घटनाओं में मारे गए हैं.

सैनिक अधिकारियों के मुताबिक़ दो सैनिक पश्चिमी बग़दाद में सड़क के किनारे हुए बम धमाके में मारे गए. जबकि अनबार प्रांत में संघर्ष के दौरान घायल हुए एक मरीन सैनिक ने दम तोड़ दिया.

सिर्फ़ नवंबर में ही अभी तक 23 अमरीकी सैनिक मारे जा चुके हैं. जबकि अक्तूबर में 105 अमरीकी सैनिक मारे गए थे.

अमरीकी शवइराक़ पर नई योजना
बुश प्रशासन इराक़ में हिंसा रोकने के लिए समयसीमा तय कर रहा है.
इराक़इराक़ में मृतक संख्या
एक सर्वेक्षण के अनुसार इराक़ में अब तक साढ़े छह लाख लोग मारे जा चुके हैं.
मलिकीशांति की पहल
इराक़ में जातीय हिंसा पर काबू पाने के लिए एक नई योजना बनी है.
इराक़इराक़ युद्ध पर ख़र्च
इराक़ युद्ध पर अमरीका के अब तक 300 अरब डॉलर ख़र्च हो चुके हैं और...
इससे जुड़ी ख़बरें
'सद्दाम को साल के अंत तक सज़ा'
08 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>