|
इराक़ में कई धमाके, 23 लोगों की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में सोमवार को कई बम धमाकों और मोर्टार हमलों में 20 से अधिक लोग मारे गए हैं. राजधानी बग़दाद में एक बस में हुए बम धमाके में कम-से-कम 12 लोग मारे गए. हिंसा की अन्य घटनाओं में 11 लोग मारे गए हैं. उत्तरी इराक़ के शहर मूसल में एक रेस्त्रां में धमाका हुआ है. उधक एक अन्य घटना में अमरीका ने धमकी दी है कि वह इराक़ को देनेवाली सहायता कम कर देगा अगर वहाँ नई सरकार में संप्रदायों के प्रति भेदभाव करनेवाले राजनेताओं को शामिल किया जाता है. इराक़ में अमरीका के राजदूत ज़ल्मे ख़लीलज़ाद ने इराक़ में सरकार बनाने को लेकर शिया, सुन्नी और कुर्दों के बीच बातचीत के बाद ये बात कही जिसमें अभी तक मतभेद बरक़रार हैं. बम धमाके बग़दाद में बस पर हमला शहर की कदिमिया बस्ती में हुआ जो शियाओं के प्रभाव वाला इलाक़ा है. हमले में नौ लोग घायल हो गए हैं और बताया जा रहा है कि राहतकर्मी मिनी बस से जले हुए शव निकाल रहे हैं. वहीं बग़दाद से उत्तर में पाँच इराक़ी ड्राइवर तब मारे गए जब उनके काफ़िले पर मोर्टारों से हमला किया गया. उधर मूसल में एक आत्मघाती हमलावर ने एक रेस्त्रां में धमाका किया जिससे कम-से-कम पाँच लोग मारे गए और 20 से अधिक लोग घायल हो गए. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में 'मौत के दस्ते' की जाँच16 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना तालाबानी ने 'प्रताड़ना' की निंदा की16 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना नामांकन पर मिली-जुली प्रतिक्रिया12 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना प्रधानमंत्री पद के लिए जाफ़री का चुनाव12 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ हमले का फ़ैसला पहले ही हो गया'03 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||