|
प्रधानमंत्री पद के लिए जाफ़री का चुनाव | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में शिया पार्टियों के गठबंधन ने इराक़ के मौजूदा प्रधानमंत्री इब्राहिम अल जाफ़री को अगली सरकार बनाने के लिए अपना उम्मीदवार चुना है. कुछ हफ़्ते पहले इराक़ में हुए चुनावों में शिया गठबंधन युनाइटेड इराक़ी अलायंस को सबसे अधिक सीटें मिली थीं लेकिन उसे पूर्ण बहुमत नहीं मिला था. सरकार बनाने के लिए उसे अन्य दलों के सहयोग की आवश्यकता होगी. इराक़ से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार गठबंधन के भीतर प्रधानमंत्री पद के लिए हुए चुनाव में जाफ़री ने उपराष्ट्रपति और पूर्व वित्त मंत्री अदेल अब्दुल महदी को मात्र एक मत से हराया. दोनो ही उम्मीदवारों को शिया गठबंधन में दो-दो गुटों का समर्थन हासिल था. इसके बाद, इराक़ में नई सरकार बनाने के लिए औपचारिक प्रक्रिया शुरु करने का रास्ता, चुनाव के लगभग दो महीने के बाद, खुल गया है. और समय लगेगा लेकिन पर्यवेक्षकों का मानना है कि अब भी नई सरकार के गठन में कुछ और समय लग सकता है. पहले संसद को इब्राहिम अल जाफ़री की प्रधानमंत्री पद पर नियुक्ति को स्वीकृति देनी होगी. लेकिन अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन सरकार बनाने की औपचारिक बातचीत अभी शुरु होनी बाक़ी है. इराक़ में सद्दाम हुसैन के शासन के अंत के बाद पूरे कार्यकाल के लिए चुनी जाने वाली ये पहली सरकार होगी. घोषित परिणामों के अनुसार शिया गठबंधन को इराक़ी संसद की 275 सीटों में से 128 सीटें मिली हैं. कुर्द गठबंधन को 53, कुर्दिस्तान इस्लामिक यूनियन को पाँच और दो सुन्नी पार्टियों को 55 सीटें मिली हैं. इनके अलावा इराक़ी नेशनल लिस्ट को भी 25 उम्मीदवार विजयी रहे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में सरकार बनाने के लिए बातचीत21 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'सुन्नियों से सशर्त सहयोग संभव'21 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी चुनाव में शिया गुट की जीत20 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना इराक़ चुनावः प्रमुख राजनीतिक गुट20 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना सुन्नियों ने धाँधली का आरोप लगाया20 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'इराक़ चुनाव में मानदंड पूरे हुए'16 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में भारी मतदान, मतगणना जारी15 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||