|
इराक़ में सरकार बनाने के लिए बातचीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में गठबंधन सरकार बनाने के लिए बातचीत का दौर शुरू हो गया है. शुक्रवार को घोषित परिणामों के अनुसार पिछले महीने हुए चुनाव में शिया गठबंधन को सबसे अधिक सीटें मिली हैं. लेकिन शिया गठबंधन युनाइटेड इराक़ी अलायंस को पूर्ण बहुमत नहीं मिल सका है और उन्हें सरकार बनाने के लिए अन्य दलों के सहयोग की आवश्यकता होगी. शिया गठबंधन को इराक़ी संसद की 275 सीटों में से 128 सीटें मिली हैं. कुर्द गठबंधन को 53 और दो सुन्नी पार्टियों को 55 सीटें मिली हैं. इस बीच अमरीका ने इराक़ में सभी पक्षों से मिलकर काम करने का आह्वान किया है लेकिन इस बात पर ज़ोर दिया है कि सभी फ़ैसले इराक़ी पार्टियों को ही लेने हैं. अमरीका के विदेश विभाग के प्रवक्ता शॉन मैक्कॉर्मैक ने कहा,"इराक़ी जनता अपने राजनीतिक दलों से एक प्रभावी और ज़िम्मेदार सरकार की आस लगाए बैठी है जो उनकी ज़रूरतों का ख़याल रख सके". इसी दौरान सुन्नियों की प्रमुख पार्टी इराक़ी इस्लामिक पार्टी ने कहा है कि वह चुनाव परिणामों को अदालत में चुनौती देगी. इराक़ में चुनाव परिणामों को आधिकारिक स्वीकृति मिल जाने के बाद नई संसद को एक नया राष्ट्रपति चुनना पड़ेगा जिसके लिए दो-तिहाई बहुमत ज़रूरी है. इसके बाद संसद को मंत्रिमंडल को स्वीकृति देनी पड़ेगी. लेकिन इराक़ में बीबीसी के एक संवाददाता का कहना है कि शिया राजनेता सुन्नियों के साथ किसी तरह की सौदेबाज़ी नहीं करना चाहते. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ी चुनाव में शिया गुट की जीत20 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना इराक़ चुनावः प्रमुख राजनीतिक गुट20 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना सुन्नियों ने धाँधली का आरोप लगाया20 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'इराक़ चुनाव में मानदंड पूरे हुए'16 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में भारी मतदान, मतगणना जारी15 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||