|
इराक़ चुनावः प्रमुख राजनीतिक गुट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजनीति छह प्रमुख राजनीतिक गठबंधनों के बीच हो रही है. ये गठबंधन हैं - युनाइटेड इराक़ी एलायंस, कुर्दिस्तान एलायंस, इराक़ी नैशनल लिस्ट, इराक़ी नैशनल काँग्रेस लिस्ट, इराक़ी एकॉर्ड फ़्रंट और इराक़ी फ़्रंट फ़ॉर नैशनल डायलॉग. इनके अलावा कई और छोटे गठबंधन भी हैं. चुनाव में पहले नंबर पर रही युनाइटेड इराक़ी एलायंस में 20 से भी ज़्यादा संगठन हैं. लेकिन दो प्रमुख शिया पार्टियाँ इस गठबंधन के प्रमुख स्तंभ हैं - अंतरिम प्रधानमंत्री इब्राहीम जाफ़री की इस्लामिक दावा पार्टी और अब्दल अज़ीज़ हाकिम की सुप्रीम काउंसिल फ़ॉर द इस्लामिक रिवॉल्यूशन इन इराक़. इस गठबंधन की सरकार की काफ़ी आलोचना हुई. विरोधियों का कहना था कि इस सरकार का कामकाज ठीक नहीं रहा. कुर्दिस्तान एलायंस में मसूद बरज़ानी की कुर्दिस्तान डेमॉक्रेटिक पार्टी और राष्ट्रपति जलाल तालेबानी की पैट्रियॉटिक यूनियन ऑफ़ कुर्दिस्तान हैं. ये गठबंधन इराक़ में कुर्द लोगों के हितों की बात करता है साथ ही पूरे इराक़ में सभी नागरिकों और जातीय गुटों को जनतांत्रिक अधिकार देने के पक्ष में है. इराक़ी नैशनल लिस्ट के नेता पूर्व प्रधानमंत्री इयाद अलावी हैं. इस गठबंधन में शिया और सुन्नी धर्मनिरपेक्ष लोग हैं. इसमें अलावी की इराक़ी नैशनल एकॉर्ड मूवमेंट, हामिद मूसा की इराक़ी कम्युनिस्ट पार्टी और पूर्व राष्ट्रपति ग़ाज़ी अल यावर की इराक़ियन पार्टी और संसद अध्यक्ष हाजिम अल-हस्सानी और अदनान पचाची की इंडिपेंडेट डेमोक्रेटिक ग्रुपिंग शामिल हैं. इराक़ी नैशनल काँग्रेस लिस्ट में उप प्रधानमंत्री अहमद चलाबी की इराक़ी नैशनल काँग्रेस है. वो पहले युनाइटेड इराक़ी एलायंस में थे, लेकिन मतविरोधों के कारण उन्होंने वो गठबंधन छोड़ दिया. अब उनके गठबंधन में शरीफ़ अली बिन अल हुसैन की कॉन्स्टिट्यूशनल मोनर्की पार्टी भी शामिल है. इसके अलावा इराक़ी एकॉर्ड फ़्रंट है जिसमें तीन सुन्नी पार्टियाँ शामिल हैं. मोहसेन अब्दुल हामिद की इराक़ी इस्लामी पार्टी, सुन्नी मौलाना अदनान अल दुलैमी की जनरल काउंसिल फॉर द पीपुल ऑफ़ इऱाक़ और इराक़ी नैशनल डायलॉग काउंसिल. इस संगठन ने सुन्नियों से दिसंबर में हुए चुनावों में हिस्सेदारी करने की अपील की थी. इसके अलावा है इराक़ी फ़्रंट फ़ॉर नैशनल डायलॉग जिसका गठन सालेह अल-मुतलक ने किया था. उन्होंने इराक़ी एकॉर्ड फ़्रंट में शामिल होने से इसलिए इनकार कर दिया था क्योंकि उस गठबंधन की एक प्रमुख पार्टी ने नए संविधान का समर्थन किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ी चुनाव के नतीजे घोषित, शिया गुट प्रथम20 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना सुन्नियों ने धाँधली का आरोप लगाया20 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'इराक़ चुनाव में मानदंड पूरे हुए'16 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'ओसामा के टेप' में अमरीका पर और हमलों की धमकी19 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||