|
इराक़ में 'मौत के दस्ते' की जाँच | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के आंतरिक सुरक्षा मामलों के मंत्रालय इन दावों की जाँच शुरू की है कि देश में 'पुलिस के मौत दस्ते' काम कर रहे हैं. यह जाँच अमरीकी सेना के उन दावों के बाद शुरू की गई है कि उसके सैनिकों ने जनवरी 2006 में 22 ऐसे लोगों को देखा जिन्होंने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी और वे एक अरब सुन्नी को बस मारने ही वाले थे. बग़दाद में मौजूद एक बीबीसी संवाददाता जोनाथन चार्ल्स का कहना है कि महीनों से सुन्नी इराक़ियों के ऐसे शव जिन्हें सिर में गोली मारी गई, बग़दाद में लाए जा रहे थे. सुन्नी राजनीतिक नेताओं ने अक्सर दावा किया है कि ये हत्याएँ सेना और पुलिस की वर्दी पहने हुए शिया कर रहे हैं लेकिन अभी तक इन दावों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो रही थी. अब इराक़ के आंतरिक सुरक्षा मामलों के मंत्रालय के पास इस मामले की जाँच शुरू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था. इससे पहले अमरीकी सैनिकों ने 22 ऐसे लोगों को गिरफ़्तार किया था जिन्होंने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी और एक अरब सुन्नी को एक किनारे ले जाकर उसे बस मार देने के लिए तैयार थे. जाँच इस पहलू पर केंद्रित रहेगी कि क्या वे 22 लोग आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय के लिए काम करते थे या फिर सिर्फ़ पुलिस की वर्दी पहने हुए थे. एक मंत्री ने आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय के कुछ अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 'मौत के इन दस्तों' को वर्दियाँ और कुछ ख़ास लोगों के बारे में जानकारियाँ देकर उनकी मदद की. सुन्नी नेताओं ने जाँच के इस फ़ैसले की सराहना की है और ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने की माँग की है. | इससे जुड़ी ख़बरें मामले की पूरी जाँच हो: मानवाधिकार गुट16 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना वीडियोः अबू ग़रेब जेल से नई तस्वीरें 15 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना ग्वांतानामो बंद करोः संयुक्त राष्ट्र अधिकारी16 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना अबू ग़रेब जेल की सनसनीखेज़ तस्वीरें 15 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी सैनिक के विरुद्ध मामला ख़ारिज05 मई, 2005 | पहला पन्ना 'कुत्ते जैसे बर्ताव का निर्देश था'15 जून, 2004 | पहला पन्ना अधिकारियों से हो सकेगी पूछताछ21 जून, 2004 | पहला पन्ना 'अबू ग़रेब जैसा दुर्व्यवहार और जगह भी'29 मई, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||