|
नामांकन पर मिली-जुली प्रतिक्रिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अगली सरकार का नेतृत्व करने के लिए इब्राहीम जाफ़री के नामांकन पर मिली जुली प्रतिक्रिया हुई है. इराक़ में सद्दाम हुसैन की सत्ता की समाप्ति के बाद ये पहली पूर्णकालिक सरकार होगी. इससे पहले संसदीय चुनाव में सर्वाधिक सीटें हासिल करनेवाले शिया पार्टियों के गठबंधन ने इराक़ के मौजूदा प्रधानमंत्री इब्राहिम अल जाफ़री को अगली सरकार बनाने के लिए अपना उम्मीदवार चुना. अब ये तय माना जा रहा है कि उनके नामांकन को संसद से मंज़ूरी मिल जाएगी. सुन्नी दलों के गठबंधन, इराक़ी अकॉर्डेंस फ़्रंट ने कहा है कि वे इब्राहीम जाफ़री के साथ मिलकर देश में अमरीका के क़ब्ज़े को समाप्त करेंगी. वहीं इराक़ के पूर्व विदेश मंत्री अदनान पचाची ने कहा है वे इब्राहीम जाफ़री के नामांकन पर सहमति से चकित और निराश हुए हैं. कुछ हफ़्ते पहले इराक़ में हुए चुनावों में शिया गठबंधन युनाइटेड इराक़ी अलायंस को सबसे अधिक सीटें मिली थीं लेकिन उसे पूर्ण बहुमत नहीं मिला था. समझा जा रहा है कि शिया गठबंधन अब सुन्नी, कुर्द और धर्मनिरपेक्ष गुटों के साथ मिलकर एक व्यापक आधार वाली सरकार गठित करने का प्रयास करेगा. इराक़ी चुनाव में शिया गठबंधन को इराक़ी संसद की 275 सीटों में से 128 सीटें मिली थीं. कुर्द गठबंधन को 53, कुर्दिस्तान इस्लामिक यूनियन को पाँच और दो सुन्नी पार्टियों को 55 सीटें मिली थीं. इनके अलावा इराक़ी नेशनल लिस्ट को भी 25 उम्मीदवार विजयी रहे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रधानमंत्री पद के लिए जाफ़री का चुनाव12 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में सरकार बनाने के लिए बातचीत21 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'सुन्नियों से सशर्त सहयोग संभव'21 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी चुनाव में शिया गुट की जीत20 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना इराक़ चुनावः प्रमुख राजनीतिक गुट20 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना सुन्नियों ने धाँधली का आरोप लगाया20 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'इराक़ चुनाव में मानदंड पूरे हुए'16 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में भारी मतदान, मतगणना जारी15 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||